28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायणडीह में ठेका कंपनी पर हो कार्रवाई

बहरागोड़ा : पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र लिखकर बहरागोड़ा के गुहियापाल में विस्फोट कर पत्थर का उत्खनन कर रही ठेका कंपनी दिलीप बिल्डकॉन द्वारा प्रदूषण फैलाये जाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञात हो कि दिलीप बिल्डकॉन […]

बहरागोड़ा : पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र लिखकर बहरागोड़ा के गुहियापाल में विस्फोट कर पत्थर का उत्खनन कर रही ठेका कंपनी दिलीप बिल्डकॉन द्वारा प्रदूषण फैलाये जाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञात हो कि दिलीप बिल्डकॉन बहरागोड़ा के गुहियापाल पंचायत के नारायणडीह टोला में फोरलेन सड़क का निर्माण करा रही है, जिसके लिए कंपनी विस्फोट कर पत्थर का उत्खनन करा रही है. इससे प्रदूषण तो फैल ही रहा है, ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है. डॉ गोस्वामी ने मुख्यमंत्री को भी पत्र की प्रति भेजी है.

पत्र में उन्होंने कहा है कि ठेका कंपनी नारायणडीह में विस्फोट कर जहां से पत्थर का खनन करा रही है, वहां से मात्र 200 मीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय है. बड़े पत्थरों को तोड़ने के लिए किये जानेवाले विस्फोटों के कारण गांव के कई घरों की दीवारों में दरारें आ गयी हैं तथा ब्लास्ट के समय पत्थर भी उछल गर लोगों के घरों में गिरते हैं. इतना ही नहीं, विस्फोट से निकली जहरीली गैस से लोगों को खांसी तथा फेफड़ों में संक्रमण की
शिकायतें आ रही हैं. खनन की गहराई बढ़ने से गांव के कुएं और नलकूपों के जलस्तर पर भी प्रभाव पड़ने लगा है. डॉ गोस्वामी ने पत्र में उक्त तथ्यों के आलोक में लोगों के जान-माल और स्वास्थ्य की सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है.
डॉ गोस्वामी नेे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र लिख की शिकायत
दिलीप बिल्डकॉन विस्फोट कर करा रही पत्थर का उत्खनन
टोला और स्कूल से मात्र 200 मी दूर किया जाता है विस्फोट
विस्फोट से टोला में उड़ते हैं पत्थर और उड़ती है गैस-धूल
विस्फोट से टोले के घरों तथा स्कूल भवन में पड़ी दरारें
विस्फोट की विषैली गैस से ग्रामीणों में संक्रमण का खतरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें