दिव्यांगों की प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
Advertisement
47 स्कूलों के 150 दिव्यांग स्टूडेंट ने दिखायी प्रतिभा
दिव्यांगों की प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित मुसाबनी : मुसाबनी में समावेशी शिक्षा के तहत शुक्रवार को दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बीआरसी के पास स्थित मैदान में आयोजित हुई. इसमें 47 विद्यालयों के 150 दिव्यांग विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता की शुरूआत पूर्वी बादिया की मुखिया हल्यानी मुंडू ने दीप प्रज्जवलित […]
मुसाबनी : मुसाबनी में समावेशी शिक्षा के तहत शुक्रवार को दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बीआरसी के पास स्थित मैदान में आयोजित हुई. इसमें 47 विद्यालयों के 150 दिव्यांग विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता की शुरूआत पूर्वी बादिया की मुखिया हल्यानी मुंडू ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
मौके पर बीइइओ बैकुंठ महतो, रिसोर्स शिक्षक सुधीर कुमार, बीआरपी शमीम अख्तर, शिक्षक मो सुलेमान, बासेत मार्डी समेत कई शिक्षक, शिक्षिकाएं और बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे. स्कूली विद्यार्थियों के बीच एप्पल रेस, बॉल फेंकना, म्यूजिकल चेयर, चित्रांकन, दृष्टिहीन बच्चों के बीच पहचान करना समेत कई तरह की प्रतियोगिताएं हुई.
छात्रा की तबीयत बिगड़ी
प्रतियोगिता में भाग लेने आयी बादिया मध्य विद्यालय की 7वीं की छात्रा आरती माहली (13) की तबीयत मैदान में बिगड़ गयी. उसे अचानक उलटी होने लगी. विद्यालय की शिक्षिका पानमुनी हांसदा ने उसे बगल के पीएचसी में इलाज के लिए पहुंचाया. प्रभारी डॉ पी टोपनो ने आरती का इलाज किया. डॉ टोपनो के मुताबिक ठंड के कारण छात्रा की तबीयत बिगड़ी गयी थी. कुछ देर उसे पीएचसी में रख कर उसके परिवार वालों के आने पर घर भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement