28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुरुडीह डैम में कल से नौका परिचालन शुरू, किराया तय

बुरुडीह नौका परिचालन समिति ने 11 हजार की बोली लगायी घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को एसडीओ अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में बुरुडीह डैम में नौका परिचालन का टेंडर हुआ. इसमें बुरुडीह नौका परिचालन समिति और हीरागंज मत्स्य समिति ने भाग लिया. बुरूडीह नौका परिचालन समिति ने सर्वाधिक प्रतिमाह 11 हजार रुपये […]

बुरुडीह नौका परिचालन समिति ने 11 हजार की बोली लगायी

घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को एसडीओ अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में बुरुडीह डैम में नौका परिचालन का टेंडर हुआ. इसमें बुरुडीह नौका परिचालन समिति और हीरागंज मत्स्य समिति ने भाग लिया. बुरूडीह नौका परिचालन समिति ने सर्वाधिक प्रतिमाह 11 हजार रुपये की बोली लगाकर टेंडर लिया. हीरागंज मत्स्य समिति ने 10 हजार 800 रुपये की बोली लगायी. पांच हजार सुरक्षित राशि का ड्रॉफ्ट लिया गया. 5 हजार रुपये से बुरुडीह डैम में नौका परिचालन के लिए डाक शुरू हुआ. वहीं 15 दिसंबर से नौका परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया.
दो सीटर का किराया 50 रुपये व चार सीटर का 100 रुपये
एसडीओ ने बताया कि चार नौका दिये जायेंगे. समिति को दो सीटर पर 50 रुपये और चार सीटर पर 100 रुपये लेने की बात तय हुई.
15 दिसंबर से डैम में नौका परिचालन शुरू होगा. उन्होंने लघु सिंचाई विभाग को सहायक अभियंता उदय प्रताप सिंह का निर्देश दिया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास, सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, समिति के राम मुर्मू, सोबान मुर्मू, देबू मुर्मू, हीरागंज मत्स्य समिति के प्रफुल्लो सिंह, खोगेन भुइयां, महेश्वर भुइयां शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें