बहागोड़ा : जन संघर्ष मोर्चा 23 से मनायेगी नौ दिवसीय सुभाष जयंती
Advertisement
काली मैदान में लगेगा मेला, हर दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
बहागोड़ा : जन संघर्ष मोर्चा 23 से मनायेगी नौ दिवसीय सुभाष जयंती सुरक्षा के मद्देनजर मेले में लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे तपन ओझा व रंजीत बाला बने संयोजक, चंडी चरण साव अध्यक्ष बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के जिला परिषद डाक बंगला परिसर में बुधवार को जन संघर्ष मोर्चा एक बैठक सेवानिवृत्त शिक्षक शारदा घोष की अध्यक्षता […]
सुरक्षा के मद्देनजर मेले में लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे
तपन ओझा व रंजीत बाला बने संयोजक, चंडी चरण साव अध्यक्ष
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के जिला परिषद डाक बंगला परिसर में बुधवार को जन संघर्ष मोर्चा एक बैठक सेवानिवृत्त शिक्षक शारदा घोष की अध्यक्षता में हुई. मौके पर नेताजी सुभाष जयंती समारोहपूर्वक काली संघ मैदान में 23 जनवरी से 31 जनवरी तक धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
कहा गया कि भीड़ को देखते हुए इस बार लगने वाले मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावा बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता के साथ हर दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. बैठक में विगत वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया. साथ ही नयी कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से तपन कुमार ओझा और रंजीत कुमार बाला को संयोजक,
सुदीप पटनायक और बबलू साव को उपाध्यक्ष, चंडी चरण साव को अध्यक्ष, रामहरि बेरा, मदन मन्ना, मिंटू नायक, अभिजीत बाग को उपाध्यक्ष, आदित्य प्रधान को सचिव, बीमल बारिक, राजू माइती, दीपेन मन्ना, संदीप दूबे, पीयूष नंदी को सह सचिव, बाप्तु साव को कोषाध्यक्ष, देवाशीष दास, मनोज गिरी को कार्यक्रम प्रभारी, विप्लव दे, शारदा घोष, मिलन प्रकाश बाला, सुशीम पटनायक, जामीनि रंजन पाल, निर्मलेंदु मोहंती, भवानी घोष, प्रबोध पाल, शिव शंकर ओझा, गौरी शंकर षंड, देवी प्रसाद दे, शरद चंद्र घोष आदि को उपदेष्टा कमेटी में रखा गया है.
बैठक में मिठु साव, विमान जाना, संजय प्रहराज, कमल आचार्य, गौरी शंकर षंड, बाप्तु साव, विप्पलव दे, आशीष गिरी, गौरव पुष्टि, आशीष बांसुरी, हरेंद्र नाथ पाल, आफताब आलम, सोमाय हांसदा, खितिश मुंडा, सोबन सोरेन, श्रीवत्स घोष समेतअनेक सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement