बहरागोड़ा कॉलेज के छात्र संघ चुनाव की तैयारी बैठक
जेसीएम को मिलेगा पार्टी का भरपूर सहयोग : विधायक
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के विधायक कार्यालय में शनिवार को गुरू मांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें संगठन का विस्तार और छात्र संघ चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुई. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य सरकार की छात्र विरोधी नीति को लेकर जेसीएम के सदस्य विद्यार्थियों को जागरूक करें. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करने वाली सरकार से पूछे कि कॉलेज के लिए क्या किया.
बहरागोड़ा कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए रीडिंग रूम बनाया गया, सामुदायिक शौचालय सह डीप बोरिंग निर्माण का शिलान्यास हो चुका है. जेसीएम के पहल पर इंटर (कला) की सीटें लगातार तीसरे साल बढ़ायी गयी. स्किल डेवलपमेंट सेंटर को स्वीकृति मिली है. इसके लिए एजेंसी का चयन हो चुका है. विधायक ने कहा कि गुड़ाबांदा के विद्यार्थियों के लिए उनकी अनुशंसा पर मिलने वाली बस सरकारी पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण टेंडर प्रक्रिया में फंसी थी.
विभाग पर दवाब देने के बाद उसका 14.31 लाख का क्रय आदेश निकल चुका है. छात्रवृत्ति राशि में कटौती, गलत स्थानीयता, नियोजन नीति और शिक्षा पर राजनीति से विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. छात्र और युवा ही तय करेंगे कि आने वाले दिनों में झारखंड की दिशा और दशा क्या होगी.
बैठक में प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति, शिव चरण हांसदा, आदित्य प्रधान, ललित मांडी, दीपक महापात्रा, सुमन मंडल, निर्मल दुबे, शंकर हलदर, लक्ष्मी जेना, बबलू साव, शिबू प्रधान, राहुल वाजपेयी आदि उपस्थित थे.