घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय में शनिवार को एनसीसी कैडटों ने सफाई अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व रहे कॉलेज के एनसीसी प्रभारी प्रो महेश्वर प्रमाणिक ने बताया कि 2 से 12 दिसंबर तक एनसीसी का स्वच्छता पखवाड़ा चलेगा. इस दौरान कैडरों कॉलेज परिसर में झाड़ू लगा कर सफाई की.
6 दिसंबर को पखवाड़ा के फेज वन कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडर पब्लिक पैलेस जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर श्रमदान कर सफाई करेंगे. 10 दिसंबर को फेज टू के तहत अस्पताल परिसर, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन परिसर में श्रमदान से सफाई करेंगे. अंतिम दिन 12 दिसंबर को स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालयों में श्रमदान से सफाई होगी. वहीं चार दिसंबर को एलबीएसएम कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता, जबकि सात दिसंबर को पोस्टर प्रतियोगिता होगी. इसमें एनएसीसी के कैडर भाग लेंगे.