मुसाबनी : वेलफेयर मैदान सुरदा में आदिवासी सांवता सेमलेद सुरदा की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. श्रीराम इपीसी के डीजीएम (माइंस) डीएस घोष ने फुटबॉल को किक मार कर मैच का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में 32 टीमें शामिल हैं. रविवार को फाइनल मैच खेला जायेगा. मौके पर आदिवासी सांवता सेमलेद के सलाहकार बाघराय मार्डी,
श्रीराम इपीसी के एचआर पदाधिकारी सोमाय टुडू, अध्यक्ष धानो टुडू, महासचिव सुभाष मुर्मू, उपाध्यक्ष गौरांग माहली, रेफरी गोपी नाथ सोरेन, लाइसमैन सोमाय सोरेन, शेखर टुडू आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता के विजेता टीम को सात हजार, उप विजेता को पांच हजार, तीसरे व चौथे स्थान की टीम को तीन और दो हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया जायेगा. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन उपस्थित होंगे.