30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी गयी बाइक से साथ एक गिरफ्तार, सुमो भी हुआ जब्त

वाहन चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बुना जाल गिरफ्तार आरोपी गम्हरिया के बोलाइडीह गांव का अजीत दास डुमरिया : डुमरिया के छोलागोड़ा चौक पर 30 नवंबर की शाम वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी मो कुद्दुस ने चोरी की बाइक (जेएच05एएम-7151) के साथ अजीत दास (20) को गिरफ्तार किया है. आरोपी अजीत सरायकेला […]

वाहन चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बुना जाल

गिरफ्तार आरोपी गम्हरिया के बोलाइडीह गांव का अजीत दास
डुमरिया : डुमरिया के छोलागोड़ा चौक पर 30 नवंबर की शाम वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी मो कुद्दुस ने चोरी की बाइक (जेएच05एएम-7151) के साथ अजीत दास (20) को गिरफ्तार किया है. आरोपी अजीत सरायकेला जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के बोलाइडीह गांव के रोड नंबर 8 का रहने वाला है. आरोपी की निशानदेही पर 30 नवंबर की रात को भागाबांधी बाजार के नीचे से चोरी गयी सूमो विक्टा (जेएच05बीएस-3696) को भी पुलिस ने जब्त किया गया.
वाहन को थाना लाया गया. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी अजीत दास को जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी के बयान पर कांड संख्या 15/17 को तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि 413, 414 अंकित कर इस मामले की अनुसंधान में जुटी है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई
थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी एक बाइक चोरी कर डुमरिया की ओर आ रहा है. सूचना मिलने पर छोलागोड़ा चौक पर वाहन चेकिंग लगाया गया. आरोपी शाम में चौक पहुंचा. उससे बाइक के कागजात की मांग की गयी. वह कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि दो माह पूर्व भी गम्हरिया सर्विस रोड से टाटा सूमो चोरी की थी. थाना प्रभारी ने बताया कि सूमो में गलत नंबर लगाया गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी गम्हरिया से वाहन चोरी कर डुमरिया लाता है. यहां वाहन बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश की जाती है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर बाइक खरीदने के लिए जाल बुना गया. पुलिस ने ग्राहक बन कर चोरी की बाइक और आरोपी को पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें