बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय में विदाई समारोह
Advertisement
सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षकों की बढ़ जाती है जिम्मेदारी : विधायक
बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय में विदाई समारोह विद्यालय के सेवानिवृत्त एचएम को समारोहपूर्वक दी गयी विदाई बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को प्रभारी एचएम डॉ अरुण शर्मा की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक वरुण कुमार गिरी को भावभीनी विदाई दी गयी. बतौर […]
विद्यालय के सेवानिवृत्त एचएम को समारोहपूर्वक दी गयी विदाई
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को प्रभारी एचएम डॉ अरुण शर्मा की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक वरुण कुमार गिरी को भावभीनी विदाई दी गयी. बतौर मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी ने समारोह का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि शिक्षक, वकील और समाजसेवी कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं. सेवानिवृत्ति के बाद इनकी दूसरी पारी शुरू होती है और जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. विधायक ने कहा कि श्री गिरी का बहरागोड़ा क्षेत्र के लिए 35 साल का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा.
विधायक ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि मीटिंग हॉल ( जहां आज समारोह आयोजित हुआ) का नाम करण वरुण गिरी के नाम से करें, ताकि आने वाली पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके. उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों को जान सकें. समारोह को प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, बीइइओ बसंत कुमार सिंह, विनय कुमार दूबे, विद्यालय अध्यक्ष बलराम सिंह मुंडा, भाजपा नेता समीर महंती आदि ने भी संबोधित किया. इस दौरान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वहीं विद्यालय परिवार की ओर से श्री गिरी को उपहार देकर सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन कमलेश सीट ने किया. इस अवसर पर कपिल प्रसाद, मनीष धर द्विवेदी, शिप्रा माइती, सुनीता टोप्पो, राजू रजक, दिलीपानंद गोस्वामी, सुमन मंडल, लखन मांडी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement