गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत सालबनी के पास एनएच-33 पर 30 नवंबर को माल वाहक 407 और बाइक (जेएच 05एइ/ 9088) के बीच टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाई घायल हो गये थे. जिसमें बड़े भाई कीताडीह निवासी सुनील गिरि (70) की मौत देर रात टीएमएच में हो गयी. छोटे भाई शंकर प्रसाद गिरि (61) की हालत गंभीर बनी हुई है.
शंकर प्रसाद गिरि गालूडीह महुलिया मारवाड़ी हिंदी मवि के सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं. वे मुसाबनी नंबर एक में रहते हैं. उनके बड़े भाई सुनील गिरि कीताडीह में रहते हैं. दोनों जमशेदपुर से लौट रहे थे. विपरीत दिशा से जा रहे 407 ने टक्कर मार दी. सुनील गिरि की मौत से परिजनों में शोक है.