गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सालबनी के पास एनएच 33 पर एक माल वाहक वाहन 407 और बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी, जिससे बाइक सवार दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को निरामय हेल्थ केयर में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को टीएमएच रेफर कर दिया गया. दोनों की हालत गंभीर बतायी जाती है. घटना गुरुवार दोपहर की है.
घायलों में गालूडीह महुलिया मारवाड़ी हिंदी मवि के सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक मुसाबनी नंबर एक निवासी शंकर प्रसाद गिरि (61) और उनके बड़े भाई घाटशिला के कीताडीह निवासी सुनील गिरि (70) शामिल हैं. शंकर गिरी के सिर, पांव, हाथ में गंभीर चोट लगी है. वहीं सुनील को भी गंभीर चोटें लगी है. दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया.
दोनों भाई बाइक (जेएच 05एइ/ 9088) से जमशेदपुर से लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जमशेदपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रहे एक खाली माल वाहक 407 ने सामने से बाइक को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. ग्रामीणों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकला. दूरभाष पर सूचित कर ग्रामीणों ने भिलाईपहाड़ी के पास भाग रहे 407 को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी.