100 हेक्टेयर में फैला हुपूडीह साल जंगल
Advertisement
हुपूडीह जंगल में जले 108 दीये, 41 घट स्थापित कर हुई जंगल की पूजा
100 हेक्टेयर में फैला हुपूडीह साल जंगल जंगल रक्षा की पूजा में विधायक लक्ष्मण टुडू भी हुए शामिल, ग्रामीण संग पेड़ों को बांधा रक्षा सूत्र जंगल रक्षा के लिए हुपूडीह के गोलक मार्डी और लखी कर्मकार हुए पुरस्कृत गालूडीह : गालूडीह वन परिसर के हुपूडीह (छोलागोड़ा) जंगल में गुरुवार को कई गांवों के महिला और […]
जंगल रक्षा की पूजा में विधायक लक्ष्मण टुडू भी हुए शामिल, ग्रामीण संग पेड़ों को बांधा रक्षा सूत्र
जंगल रक्षा के लिए हुपूडीह के गोलक मार्डी और लखी कर्मकार हुए पुरस्कृत
गालूडीह : गालूडीह वन परिसर के हुपूडीह (छोलागोड़ा) जंगल में गुरुवार को कई गांवों के महिला और पुरुषों ने साल वृक्ष में रक्षा सूत्र बांध कर जंगल बचाने का संकल्प लिया. हुपूडीह, काशिया, कामारीगोड़ा, छोलागोड़ा आदि गांवों तक करीब 100 हेक्टेयर में फैले इस साल जंगल को बचाने के लिए ग्रामीण आगे आये. गुरुवार को हुपूडीह वन सुरक्षा समिति के बैनर तले हुपूडीह जंगल में साल वृक्ष के नीचे 108 दिये जला कर और 41 घट स्थापित कर जंगल रक्षा के लिए विशेष पूजा लाया (पुजारी) सालखन हांसदा ने की. वृक्ष में रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम झारखंड राज्य जल छाजन मिशन नबार्ड आरआइडीएफ, टैगोर सोसाइटी के बैनर तले हुआ.
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लक्ष्मण टुडू भी शामिल हुए. विधायक जंगल रक्षा के लिए हुई पूजा में शामिल हुए और ग्रामीणों के साथ पेड़ों को रक्षा सूत्र भी बांधा. विधायक ने कहा कि जंगल है तो जीवन है. यहां के ग्रामीणों ने जंगल रक्षा कर लोगों को एक महती संदेश दिया है, जो सराहनीय है. समारोह में 1985 से जंगल रक्षा के लिए हुपूडीह के गोलक मार्डी और लखी कर्मकार को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष डोमन चंद्र मांझी, सचिव सुमन मांझी, वीना सिंह, जन्मजय सिंह, पूर्व मुखिया देवशरण सिंह, सोवन मार्डी, सुमी मार्डी, रवींद्र हांसदा, दुर्योधन कर्मकार, सोसाइटी के भीष्म नाथ महतो, उत्पल पातर, हाराधन सिंह समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
जंगल रक्षा के लिए निकला जुलूस
जंगल रक्षा के संदेश को लेकर सुबह में स्कूली बच्चों और वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने गांव में जुलूस भी निकाला. जुलूस में शामिल लोग जंगल रक्षा से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे. जुलूस में बागालगोड़ा के ग्राम प्रधान लाल मोहन सिंह, पहाड़पुर के कृष्णा बास्के, छोलागोड़ा के जगन्नाथ समेत अनेक महिला-पुरुष शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement