24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा का मॉडल स्कूल : जमीन पर बैठ कर पढ़ते हैं बच्चे

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड का एकमात्र मॉडल इंग्लिश स्कूल प्रखंड मुख्यालय के हिंदी मध्य विद्यालय में वर्ष 2012 से चल रहा है. कापरिया मौजा में तीन करोड़ की लागत से मॉडल स्कूल का आलीशान भवन बन कर तैयार है. अबतक विभाग को हैंड ओवर नहीं किया गया है. इससे मॉडल स्कूल के कक्षा छह, सात […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड का एकमात्र मॉडल इंग्लिश स्कूल प्रखंड मुख्यालय के हिंदी मध्य विद्यालय में वर्ष 2012 से चल रहा है. कापरिया मौजा में तीन करोड़ की लागत से मॉडल स्कूल का आलीशान भवन बन कर तैयार है. अबतक विभाग को हैंड ओवर नहीं किया गया है. इससे मॉडल स्कूल के कक्षा छह, सात और आठ के विद्यार्थी जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं.

इस स्कूल में बेंच-डेस्क का अभाव है. विद्यालय के शिक्षक गौतम मिश्रा ने कहा कि एचएम ने मॉडल स्कूल में आधारभूत संरचना की कमी और स्कूल भवन तैयार हो जाने की जानकारी विभाग को दी है. बीइइओ बी एन सिंह ने कहा कि नया मॉडल स्कूल भवन का जायजा लिया गया था. भवन को वर्ष 2018 से सुचारू रूप से चलाया जायेगा.

सुविधाओं से वंचित हैं बच्चे
स्कूल में करीब 106 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं. विद्यार्थियों को अब तक पोशाक, कीट और किताब नहीं मिली है. विद्यार्थी खुद पोशाक खरीद कर स्कूल आते हैं. इस वर्ष कक्षा नौ और 10 के 13 विद्यार्थियों के लिए दूसरे स्कूल के माध्यम से पोशाक की राशि पहुंची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें