बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड का एकमात्र मॉडल इंग्लिश स्कूल प्रखंड मुख्यालय के हिंदी मध्य विद्यालय में वर्ष 2012 से चल रहा है. कापरिया मौजा में तीन करोड़ की लागत से मॉडल स्कूल का आलीशान भवन बन कर तैयार है. अबतक विभाग को हैंड ओवर नहीं किया गया है. इससे मॉडल स्कूल के कक्षा छह, सात और आठ के विद्यार्थी जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं.
इस स्कूल में बेंच-डेस्क का अभाव है. विद्यालय के शिक्षक गौतम मिश्रा ने कहा कि एचएम ने मॉडल स्कूल में आधारभूत संरचना की कमी और स्कूल भवन तैयार हो जाने की जानकारी विभाग को दी है. बीइइओ बी एन सिंह ने कहा कि नया मॉडल स्कूल भवन का जायजा लिया गया था. भवन को वर्ष 2018 से सुचारू रूप से चलाया जायेगा.