सांसद-विधायक करेंगे विधिवत उद्घाटन
वर्ष 2001 में खदान बंद कर 400 मजदूरों को दिया था वीआरएस
खदान फिर से शुरू करने पर 500 लोगों को मिलेगा रोजगार
मुसाबनी : एचसीएल के केंदाडीह खदान का 12 दिसंबर को फिर से विधिवत शुरुआत की जायेगी. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू, उपायुक्त अमित कुमार, एचसीएल के सीएमडी संतोष शर्मा पूजा-पाठ करेंगे. वहीं नारियल फोड़ कर खदान चालू करने की औपचारिक शुरुआत करेंगे. उक्त जानकारी बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव ने दी.जानकारी हो कि एचसीएल ने तांबे के मूल्य में गिरावट आने के बाद वर्ष 2001 में केंदाडीह खदान को क्लोज कर करीब चार सौ मजदूरों को वीआरएस दे दिया था.
वर्ष 2012 में इस खदान को फिर से चालू करने का ठेका एमएमपीएल कंपनी को दिया गया. ठेका कंपनी ने खदान से पानी निकासी शुरू की है. एक नवंबर 2017 को 16 साल बाद खदान में ब्लास्टिंग ठेका कंपनी ने शुरू की. इसके साथ खदान विकास का काम पूरा हो गया. इस खदान का लीज क्षेत्र 1139.68 हेक्टेयर है. यहां 11 मिलियन ताम्र अयस्क का भंडार है. तांबे का ग्रेड 1.2 प्रतिशत है. खदान खुलने से पांच सौ लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. विदित हो कि सांसद बंद पड़ी खदानों को फिर से खोलने के लिए सक्रिय रहे हैं.