17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया पीड़ितों को परिजनों ने रातभर ठंड में रखा बाहर

भादुआ. बिरहोरों में अंधविश्वास, बीमारी फैलने की आशंका घाटशिला : घाटशिला के भादुआ बिरहोर बस्ती में डायरिया फैलने से बिरहोर अंधविश्वास में पड़ गये हैं. बस्ती के डायरिया पीड़ित पुरुष और महिलाओं को 23 नवंबर की रात उनके परिजनों ने घर से बाहर निकाल दिया. जर्जर इंदिरा आवास के बाहर खटिया निकाल कर बीमारों को […]

भादुआ. बिरहोरों में अंधविश्वास, बीमारी फैलने की आशंका

घाटशिला : घाटशिला के भादुआ बिरहोर बस्ती में डायरिया फैलने से बिरहोर अंधविश्वास में पड़ गये हैं. बस्ती के डायरिया पीड़ित पुरुष और महिलाओं को 23 नवंबर की रात उनके परिजनों ने घर से बाहर निकाल दिया. जर्जर इंदिरा आवास के बाहर खटिया निकाल कर बीमारों को सुला दिया. ठंड की रात में बीमार व्यक्ति रात भर पड़े रहे. हालांकि उनके परिजनों ने बताया कि जंगल से लकड़ी लाकर आग चलायी गयी थी. बिरहोरों में धारणा है कि डायरिया मरीज घर में रहेगा, तो और लोगों को बीमारी फैलेगी. इसलिए बीमार व्यक्ति के घर से बाहर निकाल सुला दिया गया था. सुबह में सभी मरीजों को अस्पताल पहुंचा गया.
गांव के कुआं का पानी पीते हैं बिरहोर
भादुआ बिरहोर बस्ती में डायरिया कैसे फैली, इसका पता नहीं चल पाया है. बिरहोरों के प्रधान सोमरा बिरहोर ने बताया कि गांव में पांच चापाकल है. इनमें तीन खराब है. दो से गंदा पानी निकलता है. एक कुआं है, जहां से ग्रामीण पीने का पानी पीते हैं. आशंका है कि कुएं के पानी प्रदूषित होने के कारण गांव में डायरिया फैली है.
1993-94 में बने इंदिरा आवास में रहते हैं : बिरहोरों के प्रधान सोमरा बिरहोर ने बताया कि 1993-94 में भादुआ बिरहोर बस्ती में इंदिरा आवास बना था. इसके बाद कोई आवास नहीं बना. वर्षों पुराने जर्जर इंदिरा आवास में बिरहोर रहने को बाध्य हैं. कई आवास टूट गये हैं. बिरहोर तिरपाल-प्लास्टिक बांध कर व झोपड़ी बनाकर किसी तरह रह रहे हैं. बिरसा आवास की कई बार स्थानीय प्रशासन से मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें