धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड परिसर स्थित एटिक भवन में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख यतींद्र नाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यह बात सामने आयी कि अंचल कार्यालय में बिचौलिये हावी हैं, जो दाखिल-खारिज समेत अन्य कार्यों के लिए मनमाने तरीके से राशि वसूल रहे हैं.
सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र के सरकारी भूमि की सूची की मांग की. सीएचसी के लिए अंचल कार्यालय से भूमि उपलब्ध करायी गयी है, बावजूद उपयोगिता शून्य है. सीएचसी के बगल में एएनएम कॉलेज के लिए भूमि उपलब्ध करायी गयी. इसकी उपयोगिता भी शून्य है. सीओ हरीश चंद्र मुंडा ने समिति को बताया कि अंचल कार्यालय में बिचौलिया हावी होने, आर्थिक लेनदेन की जानकारी नहीं है. भूमि का रिकॉर्ड डिजिटल हो गया है. सदस्य ऑनलाइन जानकारी ले सकते हैं.
बैठक में विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने का मामला उठा. बताया कि प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक नियमित नहीं हो रही है. रूआशोल के बच्चों को विद्यालय नहीं भेजना मौलिक अधिकार का हनन है. टीम गठित कर ग्रामीणों से बात की जायेगी. ग्रामसभा और आमसभा की भाषायी पेंच के लिए दो साल से रावताड़ा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो की सेविका चयनित नहीं हो रही है. कोकपाड़ा पंचायत भवन के समक्ष का आंगनबाड़ी हमेशा बंद रहता है.
आइसीडीएस की स्थायी समिति की बैठक आयोजित कर भौतिक रूप से जांच नहीं की जाती है. पंचायत समिति की बैठक की सूचना सांसद प्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि को नहीं दी जाती है. इसके कारण पारित प्रस्तावों पर जिला से कार्रवाई नहीं होती है. बैठक में उप प्रमुख स्वपन महतो, दिलीप सेन, दुलाराम हांसदा, चैतन्य मुर्मू, दुर्गा देवी मुर्मू, संजू रानी नाथ, रत्ना मिश्रा, बासंती मुर्मू, सरला मुर्मू, बीडीओ शादां नुसरत, हाड़ी राम दास, राराई पड़ैया, प्रहलाद पुष्टि, यतींद्र कुमार, आरएन झा, रणधीर कुमार उपस्थित थे.