23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार एसोसिएशन चुनाव

नामांकन के पहले दिन एक ने खरीदा पत्र आठ को अध्यक्ष, महासचिव समेत सात पदों तथा नौ कार्यकारिणी सदस्यों के लिए होगा चुनाव घाटशिला : घाटशिला बार एसोसिएशन का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है. अधिवक्ता चुनाव में भाग लेने के लिए गोलबंद होने लगे हैं. वर्ष 2018 के चुनाव को लेकर अधिवक्ता सजग […]

नामांकन के पहले दिन एक ने खरीदा पत्र

आठ को अध्यक्ष, महासचिव समेत सात पदों तथा नौ कार्यकारिणी सदस्यों के लिए होगा चुनाव
घाटशिला : घाटशिला बार एसोसिएशन का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है. अधिवक्ता चुनाव में भाग लेने के लिए गोलबंद होने लगे हैं. वर्ष 2018 के चुनाव को लेकर अधिवक्ता सजग और सतर्क हैं. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए हो रहे चुनाव को लेकर अधिवक्ता एकजुट हैं. विदित हो कि बार एसोसिएशन का चुनाव आठ दिसंबर को होना तय माना जा रहा है. इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है. नोटिस के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए एक, उपाध्यक्ष पद के लिए एक, महासचिव पद के लिए एक, कोषाध्यक्ष पद के लिए एक, सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए एक,
संयुक्त सचिव (प्रशासनिक) पद के लिए एक, संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) पद के लिए एक और कार्यकारिणी सदस्य के नौ पदों के लिए 8 दिसंबर को चुनाव होगा. सोमवार को नामांकन के प्रथम दिन एक अधिवक्ता ने नामांकन पत्र खरीदा. चुनाव संचालन समिति के सदस्य अजीत कुमार ने बताया कि गौरांग चंद्र महतो ने सोमवार को नामांकन के प्रथम दिन नामांकन पत्र खरीदा है. श्री महतो ने नामांकन पत्रभर कर दाखिल नहीं किया है. नामांकन की अंतिम तिथि 25 नवंबर है. 27 और 28 नवंबर को नाम वापस लेने की तिथि है. 29 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. उसी दिन प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी. 8 दिसंबर को चुनाव होगा और उसी दिन मतगणना का काम होगा. चुनाव संचालन समिति में राकेश कुमार और गौतम कुमार मल्लिक को भी शामिल किया गया है. चुनाव को-चेयरमैन प्रकाश कुमार झा की देखरेख में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें