गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़ियाकॉलोनी- खीरकनाली के बीच पुलिया के पास शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे एक कंटेनर (यूपी 78 बीटी/ 8750) अनियंत्रित होकर हाइवे के बीचों बीच पलट गया. इससे हाइवे पूरी तरह जाम हो गया. कंटेनर पलटने के कारण वाहन पास करने का रास्ता नहीं बचा था. सुबह चार बजे […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़ियाकॉलोनी- खीरकनाली के बीच पुलिया के पास शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे एक कंटेनर (यूपी 78 बीटी/ 8750) अनियंत्रित होकर हाइवे के बीचों बीच पलट गया. इससे हाइवे पूरी तरह जाम हो गया. कंटेनर पलटने के कारण वाहन पास करने का रास्ता नहीं बचा था. सुबह चार बजे से सुबह आठ बजे तक एनएच जाम रहा.
इस दौरान एनएच के दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. फोरलेन का काम करने वाली ठेका कंपनी को सूचित कर पोकलेन मंगाया गया. यहां डायवर्सन सड़क बनायी गयी. इसके बाद हाइवे जाम मुक्त हुआ. डायवर्सन से होकर वाहन आर-पार हो रहे हैं.
सुबह चार बजे से आठ बजे तक एनएच के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी
ओड़िशा से पत्तल लेकर कानपुर जा रहा था यूपी
जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर ओड़िशा के बेदनोटी से पत्तल लादकर यूपी के कानपुर जा रहा था. दुर्घटना में कंटेनर चालक आक्रोश यादव, सहयोगी चालक संजय यादव को हल्की चोट लगी है. दोनों यूपी के ओरैया जिले के निवासी हैं. चालक ने बताया स्लैग लदे डंपर के तेजी से गुजरने के कारण दुर्घटना हुई.
हाइवे पर चलना हुआ खतरनाक
गालूडीह से डिमना कर एनएच 33 जर्जर है. फोरलेन का काम कर रही मधुकॉन ठेका कंपनी का काम भी बंद पड़ा है. एनएच पर गड्ढों की भरमार है. बेमौसम वर्षा से हालत और खराब हो गयी है. स्थिति ऐसी है कि हाइवे पर चलना खतरनाक हो गया है. आये दिन कहीं ना कहीं दुर्घटना हो रही है. सब कुछ जानते हुए भी प्रशासन मौन है.