घाटशिला 4जमशेदपुर से मरम्मत होने के बाद घाटशिला पहुंचा मोटर, स्टाल का काम शुरू
Advertisement
1,400 घरों में तीन दिनों से पेयजल की आपूर्ति ठप, कुआं से बुझ रही प्यास
घाटशिला 4जमशेदपुर से मरम्मत होने के बाद घाटशिला पहुंचा मोटर, स्टाल का काम शुरू शुक्रवार से घाटशिला में पेयजल की आपूर्ति शुरू होने की संभावना घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा जलमीनार से 35 एचपी का मोटरजल खराब हो जाने से तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. इससे करीब 1400 उपभोक्ताओं के घरों तक पानी […]
शुक्रवार से घाटशिला में पेयजल की आपूर्ति शुरू होने की संभावना
घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा जलमीनार से 35 एचपी का मोटरजल खराब हो जाने से तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. इससे करीब 1400 उपभोक्ताओं के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. गुरुवार को मोटर जमशेदपुर से मरम्मत होने के बाद जलमीनार पहुंचा. उसे मिस्त्री सेट करने की तैयारी में जुटे हैं. मैकेनिकल विभाग के सहायक अभियंता एनके सिंह ने बताया कि तीन दिनों से जलमीनार में लगा मोटर खराब था. मोटर मरम्मत होने के बाद जमशेदपुर से आ गया है. उसे लगाने का काम जारी है. सब कुछ ठीक रहा तो 17 नवंबर से पेयजल आपूर्ति शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि मोटर के बार-बार खराह होने के मामले पर वे कुछ नहीं बोल सकते हैं.
इधर, जल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र बैठा ने बताया कि एक और जलमीनार सुवर्णरेखा नदी पार अमाइनगर में बनाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. नदी उस पार जलमीनार की टंकी रहने से घाटशिला और मुसाबनी प्रखंड के कई गांवों के उन लोगों को पानी मिल सकता है. जिन्हें समुचित मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है. बताया कि इस मामले में वरीय पदाधिकारी ही बता सकते हैं कि योजना की अभी तक क्या स्थिति है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement