चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में आनंदलोक प्रबंधन की ओर से 570 आवास निर्माण के लिए पहले फेज का काम मकर संक्रांति के पूर्व शुरू हो जायेगा. इस मसले पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी मंगलवार को बीडीओ लेख राज नाग से मिले. उन्होंने गरीबों की सूची बनाने का अनुरोध किया. डॉ गोस्वामी ने कहा कि आवास के लिए गरीबों का चयन करें. इसमें पारदर्शिता बरतें. उन्होंने कहा कि प्रखंड में 570 आवास का निर्माण पूरा होगा. प्रत्येक आवास का निर्माण 1.82 लाख की लागत से होगा.
आनंदलोक प्रबंधन 1.30 लाख देगा. राज्य सरकार 52 हजार रुपये देगी. मौके पर जिला परिषद के सदस्य जगन्नाथ महतो, शंभू नाथ मल्लिक, शतदल महतो, जतीन बेरा, सुरेश सिंह, शशांक पाल, सुमीत लोधा, राजीव महापात्रा, देबू मंडल आदि उपस्थित थे. इसके बाद डॉ गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में बिरसा मुंडा चौक जायें. भगवान बिरसा की मूर्ति पर माल्यार्पण करें.