19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीठापुरा : 20 अधूरे पीएम आवास में कराया गृह प्रवेश

सामने से सभी आवास को चकाचक कर दिया गया पीछे व भीतर से अभी भी आवास में काम बाकी जल्दबाजी में आवासों में कराया जा रहा गृह प्रवेश बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पाटपुर पंचायत अंतर्गत पीठापुरा गांव में मंगलवार को जन प्रतिनिधियों ने 20 अधूरे पीएम आवास में लाभुकों का गृह प्रवेश करवाया. किसी आवास […]

सामने से सभी आवास को चकाचक कर दिया गया

पीछे व भीतर से अभी भी आवास में काम बाकी
जल्दबाजी में आवासों में कराया जा रहा गृह प्रवेश
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पाटपुर पंचायत अंतर्गत पीठापुरा गांव में मंगलवार को जन प्रतिनिधियों ने 20 अधूरे पीएम आवास में लाभुकों का गृह प्रवेश करवाया. किसी आवास का निर्माण पूर्ण रूप से नहीं हुआ है. आवास का अगला भाग रंग-रोगन से चकाचक है. आवास के अंदर व पिछला भाग में प्लास्टर तक नहीं हुआ है. कई आवासों में दरवाजे और खिड़कियां नहीं हैं. किसी के भीतर के फ्लोर का काम बाकी है. कई आवासों में घर के अंदर बालू रखे हुए हैं.
दो-चार दिनों में आवास पूर्ण करा लेंगे लाभुक : बीडीओ : इस मसले पर बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने कहा कि लाभुकों के खाते में राशि भेज दी गयी है. दो-चार दिनों में लाभुक आवासों को पूर्ण कर लेंगे. प्रखंड समन्वयक रेवंत कुमार ने कहा कि जिन लाभुकों के आवास का निर्माण अंतिम चरण में था. उन्हें ही गृह प्रवेश कराया गया है. प्रमुख शास्त्री हेंब्रम ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला में सभी प्रखंडों में इसी तर्ज पर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जा रहा है. आवास की छत की ढलाई हो जाने से आवास का पूर्ण माना जाता है.
लाभुकों को स्टील के बर्तन व मिठाई दी गयी
पीठापुरा गांव में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास के 20 लाभुकों को गाजे-बाजे व नृत्य दलों के साथ गृह प्रवेश कराया गया. गृह प्रवेश कार्यक्रम प्रमुख शास्त्री हेंब्रम व बीस सूत्री के अध्यक्ष विभाष दास के हाथों हुआ. पुजारी भगवान दत्त ने पूजा की. लाभुकों को उपहार स्वरूप स्टील के बर्तन व मिठाई दी गयी. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.
मांदर तथा धमसा की थाप पर ग्रामीणों ने नृत्य किया. बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने कहा कि यहां 20 गरीबों को पीएम आवास में गृह प्रवेश करवा कर खुशी महसूस हो रही है. इस अवसर पर सीओ अभय कुमार झा, उप प्रमुख रूमा रानी दूबे, उप मुखिया तरूण राणा, सपन महतो, बाप्तु साव, गौरी शंकर महतो, ललित मांडी, प्रखंड समन्वयक रेवंत कुमार समेत अनेक ग्रामीण और कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें