11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला. भाजपा नेता और व्यवसायी के बीच मारपीट का मामला

घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत लिटिल एंजल्स स्कूल में 12 नवंबर को ग्राम सभा के बाद इवनिंग वॉक पर निकले भाजपा नेता राज कुमार पांडे पर व्यवसायी सावरमल अग्रवाल, उसके पुत्र उमेश अग्रवाल उर्फ भोले, राजू अग्रवाल, विकास अग्रवाल और उमेश अग्रवाल के साला योगेश साव ने जान से मारने की नीयत से हमला किया. उनके […]

घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत लिटिल एंजल्स स्कूल में 12 नवंबर को ग्राम सभा के बाद इवनिंग वॉक पर निकले भाजपा नेता राज कुमार पांडे पर व्यवसायी सावरमल अग्रवाल, उसके पुत्र उमेश अग्रवाल उर्फ भोले, राजू अग्रवाल, विकास अग्रवाल और उमेश अग्रवाल के साला योगेश साव ने जान से मारने की नीयत से हमला किया. उनके साथ पांचों ने मारपीट की. उनकी आंख के नीचे गंभीर चोट लगी है. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया.

यहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर किया गया. सोमवार की सुबह उन्हें एमजीएम से रांची ले जाया गया है. इस संबंध में राज कुमार पांडे के बयान पर थाना में कांड संख्या 89/17, दिनांक 12 नवंबर 2017, भादवि की धारा 147, 148, 149, 323 और 307 के तहत उमेश अग्रवाल उर्फ भोले, सावरमल अग्रवाल, राजू अग्रवाल, विकास अग्रवाल, उमेश अग्रवाल का साला योगेश साव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. दूसरी तरफ सावरमल अग्रवाल के बयान पर थाना में कांड संख्या 90/17, दिनांक 12 नवंबर 2017, भादवि की धारा 147, 149, 323, 387 और 504 के तहत राज कुमार पांडे, बच्चा पांडे, टिंकू पांडे और राहुल पांडे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है.

भाजपा नेता का ब्लड प्रेशर नहीं हो रहा कम
सूत्रों ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद एमजीएम में इलाजरत भाजपा नेता राज कुमार पांडे का ब्लड प्रेशर कम नहीं हो रहा था. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों तरफ की इंज्यूरी रिपोर्ट के आने के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों पक्षों से नौ आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस ने बताया कि व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता और नाली का पानी सड़क पर बहाने को लेकर मारपीट हुई. ग्राम सभा के दौरान सड़क पर बह रहे गंदा पानी की शिकायत के बाद मामला तूल पकड़ लिया. दोनों पक्षों से तीन लोगों के जख्मी होने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें