27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र के कमरों में सीमेंट की बोरियां भरी हैं, संवेदक के कर्मचारी रहते हैं

एक साल से केंद्र में नहीं पहुंचा है कोई स्वास्थ्य कर्मी चाकुलिया : चाकुलिया के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र में लाखों से बना जमुआ स्वास्थ्य उपकेंद्र को स्वास्थ्य विभाग ने एक साल से संवेदक को किराया पर दे रखा है. केंद्र के कमरों में सीमेंट की बोरियां भरी हैं. अन्य कमरों में संवेदक के लोग रहते […]

एक साल से केंद्र में नहीं पहुंचा है कोई स्वास्थ्य कर्मी

चाकुलिया : चाकुलिया के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र में लाखों से बना जमुआ स्वास्थ्य उपकेंद्र को स्वास्थ्य विभाग ने एक साल से संवेदक को किराया पर दे रखा है. केंद्र के कमरों में सीमेंट की बोरियां भरी हैं. अन्य कमरों में संवेदक के लोग रहते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक एक साल से केंद्र वहां पंचायत मंडप का निर्माण कर रहे संवेदक के कब्जे में है. केंद्र में एक साल से कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचा है. इस केंद्र से ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. यह केंद्र स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर हो चुका है. एएनएम अनिता कुजूर का पदस्थापन हो गया है.
वर्ष 2014 में बना था भवन
जानकारी के मुताबिक जमुआ में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निर्माण वर्ष 2014 में करीब 22 लाख की लागत से हुआ था. दो साल तक भवन वैसे ही पड़ा रहा. एक साल से भवन पर एक संवेदक का कब्जा है.
संवेदक के कब्जे में है केंद्र भवन
जमुआ में जिला परिषद के तहत पंचायत मंडप का निर्माण हो रहा है. इसके संवेदक एमए इंटरप्राइजेज, मानगो है. 22 अक्तूबर से पंचायत मंडप का निर्माण शुरू हुआ. तब से स्वास्थ्य उप केंद्र का भवन उक्त संवेदक के कब्जे में है.
केंद्र परिसर में बिखरी हैं निर्माण सामग्री
स्वास्थ्य उप केंद्र परिसर में निर्माण सामग्री बिखरी है. नीचे तल्ले के कमरों में सीमेंट की बोरियां भरी हैं. ऊपर तल्ले के कमरों में संवेदक के कर्मचारी रहते हैं. केंद्र के कमरों में पंखे लगे हैं. बिजली का संयोजन है. बिजली का प्रयोग संवेदक कर रहे हैं.
कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं आता है : ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के बैनर लगे हैं. कोई भी स्वास्थ्य कर्मी यहां आता है. केंद्र भवन को संवेदक के कब्जे में है. ग्रामीणों ने कहा कि यहां एएनएम नहीं आती है.
बीडीओ से शिकायत करेंगे : पंसस
पंचायत समिति के सदस्य बाघराय मांडी ने सोमवार को केंद्र का जायजा लिया, उन्होंने देखा कि केंद्र के कमरों में सीमेंट की बोरियां भरी हैं. कई कमरे संवेदक के लोगों के कब्जे में हैं. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत बीडीओ से की जायेगी.
जमुआ उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम अनिता कुजूर पदस्थापित है. यह केंद्र संवेदक के कब्जे में है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई होगी. केंद्र को संवेदक के कब्जे से मुक्त कराया जायेगा.
– डॉ सुरेश चंद्र महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी.
जमुआ के स्वास्थ्य उप केंद्र को जल्द संवेदक के कब्जे से खाली कराने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश देंगे.
– डॉ महेश्वरी प्रसाद, सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें