भारत माता मंडप में आयोजित होते हैं सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम
Advertisement
बहरागोड़ा : भारत माता मंडप के सामने कचरा का अंबार
भारत माता मंडप में आयोजित होते हैं सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम भारत माता मंडप के सामने बिखरे हैं थर्मोकॉल के जूठे प्लेट, गंदगी बहरागोड़ा : स्वच्छ भारत मिशन के दौर में बहरागोड़ा का भारत माता मंडप गंदगी का पर्याय बन गया है. जर्जर मंडप के ठीक सामने कचरा का अंबार लगा है. थर्मोकॉल के […]
भारत माता मंडप के सामने बिखरे हैं थर्मोकॉल के जूठे प्लेट, गंदगी
बहरागोड़ा : स्वच्छ भारत मिशन के दौर में बहरागोड़ा का भारत माता मंडप गंदगी का पर्याय बन गया है. जर्जर मंडप के ठीक सामने कचरा का अंबार लगा है. थर्मोकॉल के जूठे प्लेट बिखरे हैं. छत पर पौधे ऊग आये हैं. मंडप के चारों ओर गंदगी बिखरी है. स्वच्छता मिशन की आंच भारत माता मंडप तक नहीं पहुंची है. वर्ष 2008 में निर्मित भारत माता मंडप की दीवारों में दरारें पड़ गयी हैं. छत पर पौधों की भरमार है. इस भारत माता मंडप में अक्सर सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रम होते रहते हैं.
दुर्भाग्य है कि कार्यक्रम के बाद भोजन कर संबंधित लोग थर्मोकॉल के जूठे प्लेट भवन का सामने फेंक देते हैं. सोमवार को भी इस भारत माता मंडप में नेहरू युवा केंद्र के तहत पड़ोस संसद कार्यक्रम आयोजित हुआ. प्रखंड के प्रमुख शास्त्री हेंब्रम ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मंडप के सामने बिखरी गंदगी की ओर किसी का ध्यान नहीं गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement