17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला कॉलेज छात्रों की टीम फाइनल में पहुंची

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज फुटबॉल टीम (छात्रा) गुरुवार को चक्रधरपुर के लिए रवाना हुई. चक्रधरपुर के बिरसा स्टेडियम में आगामी 10, 11 और 12 नवंबर को कोल्हान विश्वविद्यालय के तत्वावधान में इंटर कॉलेज छात्राओं की फुटबॉल प्रतियोगिता होगी. घाटशिला कॉलेज 10 नवंबर को सिंहभूम कॉलेज चांडिल से भिड़ेगा. घाटशिला कॉलेज के प्रो महेश प्रसाद सिंह […]

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज फुटबॉल टीम (छात्रा) गुरुवार को चक्रधरपुर के लिए रवाना हुई. चक्रधरपुर के बिरसा स्टेडियम में आगामी 10, 11 और 12 नवंबर को कोल्हान विश्वविद्यालय के तत्वावधान में इंटर कॉलेज छात्राओं की फुटबॉल प्रतियोगिता होगी. घाटशिला कॉलेज 10 नवंबर को सिंहभूम कॉलेज चांडिल से भिड़ेगा. घाटशिला कॉलेज के प्रो महेश प्रसाद सिंह और रघुनाथ मुर्मू टीम के साथ गये हैं.

छात्राओं की टीम में छीता मुर्मू, उपल टुडू, पुंता सोरेन, मालती मुर्मू, सुष्मिता मार्डी, रूकमनी टुडू, सावित्री, लक्ष्मी मुर्मू, चांदमोनी हेंब्रम, कुकी सोरेन, दिपाली मुर्मू, छीता हांसदा, सोना टुडू और बुदानी टुडू शामिल हैं.इधर, घाटशिला कॉलेज छात्रों की टीम फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी है. बिरसा स्टेडियम में चल रही इंटर कॉलेज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में घाटशिला कॉलेज ने टाटा कॉलेज चाईबासा को 3-2 से हराया. 11 नवंबर को फाइनल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें