घाटशिला : कोल्हान विश्वविद्यालय के तत्वावधान में दो दिवसीय इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता आठ नवंबर से घाटशिला के फुलडुंगरी स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास मैदान में होगी. इसमें 16 कॉलेज भाग लेंगे. कॉलेज के राजनीति विज्ञान के शिक्षक सह क्रीड़ा प्रभारी डॉ मनमथ नारायण सिंह ने बताया कि कुछ टीमें घाटशिला पहुंच गयी हैं.
उद्घाटन और समापन समारोह में सांसद विद्युत वरण महतो और कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती के भाग लेने की संभावना है. डॉ सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुलपति को आमंत्रित करने कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार चाईबासा गये हैं. प्रतियोगिता का समापन 9 नवंबर को होगा.