बीते तीन नवंबर को सनहा दर्ज कराने पहुंचे थे थाने
Advertisement
धालभूमगढ़ के थाना प्रभारी को पीटा, तीन पर प्राथमिकी
बीते तीन नवंबर को सनहा दर्ज कराने पहुंचे थे थाने सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप थाना प्रभारी के बयान पर दर्ज हुआ मामला घाटशिला : बीते तीन नवंबर को एक न्यूज चैनल के प्रतिनिधि पर मानहानि का सनहा दर्ज कराने के दौरान धालभूमगढ़ थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी से मारपीट और सरकारी काम […]
सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप
थाना प्रभारी के बयान पर दर्ज हुआ मामला
घाटशिला : बीते तीन नवंबर को एक न्यूज चैनल के प्रतिनिधि पर मानहानि का सनहा दर्ज कराने के दौरान धालभूमगढ़ थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी से मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने के तीन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के बयान पर थाना में धारा 143, 147, 148, 149, 323, 341, 353, 448 और 504 के तहत इंद्रजीत मुर्मू उर्फ इंद्र मुर्मू, लखन हेंब्रम और लुलू मुंडा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी में बताया कि एक न्यूज चैनल के प्रतिनिधि के खिलाफ तीन लोग अलग-अलग सनहा दर्ज कराने थाना में पहुंचे थे. वे उस समय थाना में नहीं थे.
सनहा दर्ज कराये आये ग्रामीण वहां मौजूद पदाधिकारी से सनहा दर्ज कर रिसीव कॉपी में स्टांप लगाने की जिद पर अड़े थे. थाना में मौजूद पदाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि वे अभी दूसरे काम में व्यस्त हैं, थोड़ी देर बाद उन्हें रिसीव कॉपी में स्टांप मार कर देंगे. सनहा दर्ज कराने अाये ग्रामीण उदंडता से पेश आने लगे. वहीं मौजूद पुलिस कर्मियों से गाली गलौज करने लगे. हल्ला की आवाज सुन कर वे सिरिस्ता में पहुंचे, तो देखा सिरिस्ता में कई लोग मौजूद हैं. पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. उक्त लोगों ने थाना प्रभारी से धक्का मुक्की और उन्हें फाइट से मारा. उन्होंने स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया. इसी मामले को लेकर थाना प्रभारी के बयान पर तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement