भुरसाघुटू में आरसीसी पुलिया ध्वस्त होने का विरोध
Advertisement
1 वर्ष में धंसी लाखों की पुलिया, आवाजाही ठप
भुरसाघुटू में आरसीसी पुलिया ध्वस्त होने का विरोध गालूडीह : जमशेदपुर प्रखंड व एमजीएम थाना क्षेत्र की नक्सल प्रभावित बेको पंचायत के भुरसाघुटू में मनरेगा योजना से साल भर पूर्व लाखों रुपये से बनी आरसीसी पुलिया ध्वस्त हो गयी. इससे मार्ग पर आवागमन ठप है. पुलिया ध्वस्त होने से मनरेगा योजना में गुणवत्ता की पोल […]
गालूडीह : जमशेदपुर प्रखंड व एमजीएम थाना क्षेत्र की नक्सल प्रभावित बेको पंचायत के भुरसाघुटू में मनरेगा योजना से साल भर पूर्व लाखों रुपये से बनी आरसीसी पुलिया ध्वस्त हो गयी. इससे मार्ग पर आवागमन ठप है. पुलिया ध्वस्त होने से मनरेगा योजना में गुणवत्ता की पोल खुल गयी है. पुलिया ध्वस्त होने पर ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने विरोध जताया. ग्रामीणों ने पुलिया ध्वस्त होने की जानकारी जमशेदपुर की बीडीओ पारूल सिंह को देने के लिए फोन करते रहे, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
बेको पंचायत के रोजगार सेवक संगीता गोप को ग्रामीणों ने फोन कर जानकारी दी. उन्होंने कहा हम गांव आ रहे हैं आप लोग वहां रहे. ग्रामीण उनके इंतजार में घंटों बैठे रहे. रोजगार सेवक नहीं आयी. इससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया है. घटना स्थल पर बेको पंचायत के उप मुखिया सुभाष चंद्र महतो, वार्ड मेंबर भक्ति पद महतो, झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष नितेश महतो, ग्रामीण मेघराय मुर्मू, राजू मुर्मू, बुद्धेश्वर महतो, अतुल चंद्र महतो, श्रीपति कर्मकार समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों ने कहा कि साल भर पहले मनरेगा योजना से आरसीसी पुलिया बनी थी. सोमवार को कई वाहनों के आवागमन के बाद अचानक पुलिया ध्वस्त हो गयी. इससे आवागमन ठप हो गया है. वाहन पार नहीं हो सकता.
कार्य स्थल पर न बोर्ड, ने सूचना पट्ट
ग्रामीणों ने बताया कि कार्य स्थल पर न बोर्ड लगा है न सूचना पट्ट. इससे यह पता नहीं चला है कि आरसीसी पुलिया की प्राक्कलित राशि कितनी थी. ग्रामीणों ने कहा योजना की राशि की बंदरबांट हुई है. गुणवत्ता पूर्ण काम नहीं हुआ है.वरीय अधिकारी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे. ग्रामीणों ने कहा इस मामले को लेकर वे उपायुक्त के पास जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement