27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह से नहीं मिला अनाज पांच किमी दूर है राशन दुकान

कार्डधारियों ने मुसाबनी ब्लॉक पहुंचकर रखी समस्याएं मुसाबनी : फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के बीहड़ टोला खुडरीकोचा व काशीडीह के कार्डधारियों को तीन माह से जविप्र का चावल नहीं मिला है. इसकी शिकायत लेकर सोमवार को करीब तीन दर्जन कार्डधारी मुसाबनी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. कार्डधारियों ने कहा तिरला मार्शल गांवता समिति सोमायडीह ने उन्हें करीब तीन […]

कार्डधारियों ने मुसाबनी ब्लॉक पहुंचकर रखी समस्याएं

मुसाबनी : फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के बीहड़ टोला खुडरीकोचा व काशीडीह के कार्डधारियों को तीन माह से जविप्र का चावल नहीं मिला है. इसकी शिकायत लेकर सोमवार को करीब तीन दर्जन कार्डधारी मुसाबनी प्रखंड कार्यालय पहुंचे.
कार्डधारियों ने कहा तिरला मार्शल गांवता समिति सोमायडीह ने उन्हें करीब तीन माह से चावल नहीं दिया है. कार्डधारियों ने कहा समिति के लोगों को समय पर चावल नहीं देने का कारण नहीं बताया जा रहा है. करीब पांच किमी पैदल चलकर उन्हें राशन दुकान से बिना चावल लिए वापस लौटना पड़ता है. लक्ष्मण हेंब्रम ने कहा उसे जुलाई से चावल नहीं मिला है. उनकी शिकायत को दुकानदार अनसुनी कर देता है. चावल नहीं मिलने की शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे कार्डधारियों के अनुसार तीन माह से चावल नहीं मिलने से उनके परिवार के समक्ष परेशानी है.
कार्डधारी तिरला मार्शल गांवता समिति सोमायडीह के दुकान के बदले उनके नजदीक के दुकान बाहा मुनी तिरला समिति पाटकीता से राशन दिलाने की मांग प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एफए एक्का से की. तिरला मार्शल गांवता समिति की अध्यक्ष पिंकी बानरा के अनुसार उनके दुकान को प्रतिमाह 51.85 क्विंटल चावल आवंटन है. पॉश मशीन के बजाय मैन्युल चावल वितरण के कारण स्टॉक दिखा रहा है. इसके चलते आवंटन में गड़बड़ी है. पिंकी बानरा के अनुसार अगस्त का चावल का उठाव नहीं किया गया है. वहीं सितंबर माह में 12 क्विंटल आवंटन कम मिला है. अक्तूबर के चावल का उठाव अब तक नहीं किया गया है. बीएसओ से कार्डधारियों का प्रतिनिधि मंडल आजसू के केंद्रीय सचिव बुद्धेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें