नदी का जल स्तर घटते ही बालू खनन को लेकर माफिया की नजर
Advertisement
गालूडीह बराज डैम के सभी गेट खुले, जून तक नहीं होंगे बंद
नदी का जल स्तर घटते ही बालू खनन को लेकर माफिया की नजर गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डैम के सभी 18 गेट (फाटक) खोल दिए गये हैं. अब जून 2018 तक गेट बंद नहीं होंगे. खरीफ के मौसम में गेट बंद कर दायीं नहर में पानी छोड़ा जायेगा, जो ओड़िशा जायेगा. जानकारी […]
गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डैम के सभी 18 गेट (फाटक) खोल दिए गये हैं. अब जून 2018 तक गेट बंद नहीं होंगे. खरीफ के मौसम में गेट बंद कर दायीं नहर में पानी छोड़ा जायेगा, जो ओड़िशा जायेगा. जानकारी हो कि डैम का गेट जून 2017 से बंद कर दिया गया था. गेट बंद कर दायीं नहर में प्रति दिन बीस क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा था. ट्रायल के लिए गालूडीह-बहरागोड़ा बायीं नहर में भी सात किमी पानी छोड़ा गया था. खरीफ की खेती का समय समाप्त होते ही नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में बराज डैम का गेट खोल दिया गया है. हालांकि अक्तूबर में गेट खोल देने का आदेश आया था. यहां कार्यरत दो ऑपरेटरों का मानदेय भुगतान नहीं होने से ऑपरेटरों ने काम बंद कर मानदेय भुगतान करने की मांग की थी. ऑपरेटरों का मानदेय भुगतान होने के बाद गेट खोल दिया गया.
डैम का गेट खुलते ही नदी में बालू खनन पर नजर: डैम का सभी गेट खुलते ही पानी बह जाने से नदी का जल स्तर कम हो गया है. नदी में बालू खनन पर बालू माफियाओं की नजर लग गयी है. नवंबर महीने से विभिन्न घाटों में अवैध खनन भी शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement