भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा, स्टेशन परिसर में मूत्रालय बनायें फिर पकड़ें
Advertisement
घाटशिला स्टेशन में पेशाब करते युवक गिरफ्तार, भाजपाइयों ने िकया हंगामा
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा, स्टेशन परिसर में मूत्रालय बनायें फिर पकड़ें आरपीएफ ने गिरफ्तार युवकों को जमशेदपुर रेलवे कोर्ट भेज दिया उत्कल एक्सप्रेस की महिला बोगी में यात्रा करते हुए कई को पकड़ा गया घाटशिला : घाटशिला आरपीएफ आउट पोस्ट में भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मंगलवार को हंगामा किया. […]
आरपीएफ ने गिरफ्तार युवकों को जमशेदपुर रेलवे कोर्ट भेज दिया
उत्कल एक्सप्रेस की महिला बोगी में यात्रा करते हुए कई को पकड़ा गया
घाटशिला : घाटशिला आरपीएफ आउट पोस्ट में भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मंगलवार को हंगामा किया. आरपीएफ ने 10 युवकों को स्टेशन परिसर मे पेशाब करते, महिला बोगी व विकलांग बोगी में यात्रा करते पकड़ा था. आरपीएफ ने युवकों पर मामला दर्ज कर जमशेदपुर रेलवे कोर्ट भेज दिया. इसके बाद जिलाध्यक्ष ने एक पदाधिकारी से कहा कि विधायक लक्ष्मण टुडू, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, प्रभारी एसडीपीओ अजीत कुमार विमल फोन कर रहे थे. आरपीएफ ने फोन रिसीव नहीं किया. उन्होंने कहा कि रेलवे परिसर में पहले को मूत्रालय की व्यवस्था करें. इसके बाद युवकों को गिरफ्तार करें. आरपीएफ के पदाधिकारी ने जिलाध्यक्ष से कहा कि प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. इसपर जिलाध्यक्ष ने कहा कि आरपीएफ लोगों से पैसे वसूलती है. यह प्रधानमंत्री कहते हैं.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि आरपीएफ जिन दस युवकों को पकड़ा है. उन्हें छोड़ दें, वे जुर्माना देने को तैयार हैं. उन्होंने स्टेशन मास्टर से दूरभाष पर बात की. स्टेशन परिसर में शौचालय और सफाई की व्यवस्था पहले करने की मांग की. इस मामले को सांसद और विधायक के समक्ष रखेंगे. इस मामले में आरपीएफ प्रभारी तापस विश्वास ने कहा कि सुबह उत्कल एक्सप्रेस में विकलांग बोगी से यात्रा करते लोग, स्टील सुपर फास्ट एक्सप्रेस की महिला बोगी में यात्रा करते तीन लोगों को और स्टेशन परिसर में तीन लोगों को पेशाब करते पकड़ा गया. उन्हें जमशेदपुर रेल कोर्ट भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement