23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल देने पहुंची सीओ, ग्रामीणों ने नहीं लिया 10-10 किलो चावल

चाकुलिया : चाकुलिया के लोधाशोली गांव के जन वितरण दुकानदार रोहित गोप की दुकान से कार्डधारियों ने 10-10 किलो चावल लेने से इन्कार कर दिया. सोमवार को चावल का वितरण करने के लिए सीओ सह प्रभारी बीसीओ प्रीति केरकेट्टा तत्कालीन बीसीओ उमेश यादव के पास पहुंची थीं. कार्डधारियों ने कहा कि रोहित गोप ने उन्हें […]

चाकुलिया : चाकुलिया के लोधाशोली गांव के जन वितरण दुकानदार रोहित गोप की दुकान से कार्डधारियों ने 10-10 किलो चावल लेने से इन्कार कर दिया. सोमवार को चावल का वितरण करने के लिए सीओ सह प्रभारी बीसीओ प्रीति केरकेट्टा तत्कालीन बीसीओ उमेश यादव के पास पहुंची थीं. कार्डधारियों ने कहा कि रोहित गोप ने उन्हें तीन माह का चावल नहीं दिया है. वे 10-10 किलो चावल नहीं लेंगे. इसके बाद सीओ सह प्रभारी बीसीओ वहां से लौट आयीं.उप प्रमुख रंजीत गोप ने कहा कि पंचायत के जन प्रतिनिधि ग्रामीणों के साथ बैठक कर दो दिनों के अंदर निर्णय लेंगे कि कार्डधारी चावल लेंगे या नहीं.

अगर कार्डधारी चावल नहीं लेंगे, तो उक्त चावल का विभाग जब्त करेगा और कार्रवाई करेगा. प्रभारी बीसीओ ने कहा कि जून व जुलाई का चावल क्यों नहीं बांटा गया. इसकी जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर डीलर ने चावल का उठाव किया है तो उससे चावल की रिकवरी की जायेगी और दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी.

क्या है मामला : 20 अक्तूबर को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लोधाशोली आये थे. कई कार्डधारियों ने शिकायत की कि उन्हें कई माह का चावल नहीं मिला है. इसके बाद मामले की जांच के आदेश दिये गये. घाटशिला अनुमंडलाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने 29 अक्तूबर को जांच की. कार्डधारियों ने कहा कि रोहित गोप ने उन्हें तीन माह का चावल नहीं दिया है. जांच में पाया गया कि रोहित गोप की दुकान में अगस्त का 150 बोरा चावल है. अनुमंडलाधिकारी ने उक्त चावल को कार्डधारियों के बीच बांटने का आदेश दिया था.
चाकुलिया : डीलरों के रिश्तेदार फर्जी हस्ताक्षर कर उठाते हैं अनाज !
चाकुलिया के एसएफसी गोदाम परिसर में डीलरों से अनाज खरीदने के लिए बाहरी तत्वों का जमावड़ा लगता है. कई ऐसे डीलर हैं जिनके रिश्तेदार अनाधिकृत रूप से एसआइओ पर हस्ताक्षर कर अनाज का उठाव करते हैं. गोदाम प्रबंधक की सांठ-गांठ से कई महिला डीलरों के पति एसआइओ पर अपनी पत्नी के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर अनाज का उठाव करते हैं. इस गोदाम में भारी मात्रा में अनाज की गड़बड़ी होने की आशंका है. इसकी शिकायत पर 20 अक्तूबर को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय गोदाम का निरक्षण करने पहुंचे. बरसात में वे गोदाम के पास खड़े रहे मगर प्रभारी गोदाम व्यवस्थापक ने चाबी नहीं मिलने का बहना बना कर गोदाम नहीं खोला. श्री राय को लौट जाना पड़ा. डीलरों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि वे ऐसे किसी बाहरी तत्व को गोदाम आने नहीं देंगे. इस मसले पर प्रभारी गोदाम प्रबंधक उमेश यादव का कहना है कि गोदाम में डीलर ही आकर हस्ताक्षर करते हैं. बाहरी व्यक्ति के हस्ताक्षर से अनाज नहीं दिया जाता है.
पुलिस व प्रशासनिक अफसरों पर कार्रवाई की अनुशंसा
बहरागोड़ा पटाखा कांड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें