घाटशिला : घाटशिला प्रखंड आपूर्ति गोदाम में सोमवार को 11 ट्रक खाद्यान्न पहुंचा, लेकिन संवेदक की ओर से वाहन उपलब्ध नहीं कराने के कारण खाद्यान्न जन वितरण प्रणाली दुकान तक नहीं पहुंचा. इसे लेकर राशन उठाव करने पहुंची जन वितरण प्रणाली दुकान चलाने वाली महिलाएं परेशान रहीं. इस संबंध में एजीएम ललित कुमार ने बताया कि गोदाम से जन वितरण प्रणाली दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाने की जिम्मेदारी जमशेदपुर के ब्रज भूषण सिंह को मिली है.
उन्हें इसका टेंडर मिला है. उन्होंने बताया कि संवेदक का वाहन बनने गया है. एक वाहन आने को है. मौके पर उपस्थित जन वितरण प्रणाली की महिला दुकानदार और ग्रामीण क्षेत्रों से आयी महिलाओं ने कहा कि केवल 30 और 31 अक्तूबर को चावल दे सकते हैं. एक नवंबर से चार नवंबर तक ऑनलाइन कार्य नहीं होगा. इसके कारण उपभोक्ताओं के बीच खाद्यान्न वितरण करना मुश्किल है. एजीएम ने बताया कि लगभग 59 में मात्र 15 महिला समूह तथा जन वितरण के दुकानदार को राशन उपलब्ध नहीं हो पाया है.
अगर संवेदक वाहन उपलब्ध करा देते हैं, तो 31 अक्तूबर शाम तक जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के घर तक खाद्यान्न पहुंचा जायेगा. एमओ फिलिप आनंद कुमार एक्का ने कहा कि वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसकी शिकायत जिला को की जायेगी.