चाकुलिया : चाकुलिया गौशाला गौ सेवा के प्रति प्रेरणा स्रोत है. गौशाला के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला का इस उम्र में गौ सेवा करना आदर्श है. शहरीकरण ने हमें गौ सेवा से दूर कर दिया. उक्त बातें घाटशिला एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने कहीं. वे शनिवार को चाकुलिया गौशाला में पुरुषोत्तम दास झुनझुन वाला की अध्यक्षता में आयोजित 101वें दो दिवसीय गोपाष्टमी मेला के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
Advertisement
शहरीकरण ने गौ सेवा से किया दूर
चाकुलिया : चाकुलिया गौशाला गौ सेवा के प्रति प्रेरणा स्रोत है. गौशाला के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला का इस उम्र में गौ सेवा करना आदर्श है. शहरीकरण ने हमें गौ सेवा से दूर कर दिया. उक्त बातें घाटशिला एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने कहीं. वे शनिवार को चाकुलिया गौशाला में पुरुषोत्तम दास झुनझुन वाला की […]
श्री लाल ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. पशुधन का खास महत्व है. गाय सिर्फ प्रमुख पशुधन नहीं, बल्कि हमारी परंपरा में माता तुल्य है. गौ का दूध अमृत तुल्य है. उन्होंने कहा कि इस गौशाला में सिर्फ गौ पालन नहीं होता है. गौ-मूत्र से जीवन रक्षक दवा बनती हैं. जैविक खाद बनायी जाती है. जैविक खाद रासायनिक खाद से बेहतर है. युवा गौ सेवा के प्रति जागरूक हों. उन्होंने कहा कि इस गौशाला से कृषि को नया आयाम मिल रहा है.
गौ मूत्र एक औषधि है : डॉ नागेंद्र सिंह. चिकित्सक डॉ नागेंद्र सिंह ने कहा कि गौ के दूध में रोग प्रतिरोधक क्षमता है. गौ मूत्र से औषधि बनती है. यह गौशाला गौ सेवा के माध्यम से न सिर्फ दूध का उत्पादन करती है. मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए गौ मूत्र से दवा भी बनाती हैं. समारोह में सत्य नारायण जैन, प्रकाश तोषनीवाल, हरि रूंगटा, विनोद अग्रवाल, रवींद्र नाथ मिश्रा, चंद्रदेव महतो, आलोक लोधा, ओम प्रकाश रुंगटा समेत अनेक लोग उपस्थित थे. समारोह का संचालन प्रभात झुनझुनवाला ने किया. इसके पूर्व अतिथियों ने दीप स्तंभ पर दीप जलाया और हवन किया. मंच पर अतिथियों का स्वागत किया गया.
31 प्रतिभाएं सम्मानित : समारोह में वैसे 31 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया था. अतिथियोंं ने उपहार देकर सभी को सम्मानित किया. मंच पर जंगल बचाओ अभियान की नेत्री जमुना टुडू को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर गौशाला में मेला का आयोजन किया गया है. मेला में तरह-तरह की दुकानें लगी हैं. शाम को मेला में भीड़ उमड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement