बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की रजलाबांध पंचायत के सिंहपुरा गांव में शुक्रवार की शाम झामुमो का स्वागत समारोह हुआ. इसमें काली चरण हांसदा, उप मुखिया जगदीश राय और सिंहराय मुर्मू के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण झामुमो में शामिल हो गये. मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पार्टी में लक्ष्मण हांसदा, कार्तिक बेरा, गोपाल मुर्मू, सुशील हांसदा,
मेघराय मांडी, पितांबर हांसदा, माताल सोरेन, लाखाई मुर्मू, कुनाराम सोरेन, बादल सोरेन, लक्ष्मण मुर्मू, वीरेंद्र नाथ बेरा समेत अन्य का स्वागत माला पहना कर किया. विधायक ने कहा कि आप सब को बहरूपिये नेताओं से सजग रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गरीब राशन के लिए तरस रहे हैं. सरकार शराब बेचने में व्यस्त है. समारोह को प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, असीत मिश्रा, दीपक बारिक, डोमा नायक, सत्यवान पैड़ा आदि ने भी संबोधित किया.