23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन के लिए चढ़ते हैं तीन पहाड़

चापड़ी, दीघा, एदेलबेड़ा के कार्डधारी परेशान, राशन के चक्कर में गयी वृद्ध की जान व्यवस्था में सुधार करते तो टुडू मुर्मू की नहीं जाती जान घाटशिला : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत उत्तरी इलाके के नक्सल प्रभावित दीघा, चापड़ी और ऐदलबेड़ा के गरीब अंत्योदय और पीएच कार्डधारियों को जविप्र के चावल के लिए तीन पहाड़ पार कर […]

चापड़ी, दीघा, एदेलबेड़ा के कार्डधारी परेशान, राशन के चक्कर में गयी वृद्ध की जान

व्यवस्था में सुधार करते तो टुडू मुर्मू की नहीं जाती जान
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत उत्तरी इलाके के नक्सल प्रभावित दीघा, चापड़ी और ऐदलबेड़ा के गरीब अंत्योदय और पीएच कार्डधारियों को जविप्र के चावल के लिए तीन पहाड़ पार कर 20 किमी पहाड़ी और जंगल का रास्ता तय करना पड़ता है. इससे तीनों गांव के कार्डधारी परेशान हैं. तीनों गांवों के कार्डधारियों को 20 किमी दूर डाइनमारी स्थित जय किशन महिला मंडल की जविप्र दुकान से राशन मिलता है. इस दुकान में अंत्योदय कार्डधारियों की संख्या 70 और पीएच कार्डधारियों की संख्या 226 है.
इतने कार्डधारी प्रति माह परेशानी झेलते हैं. इसके बाद जविप्र का चावल नसीब होता है. कार्डधारियों और ग्रामीणों ने कहा कि जविप्र के चावल के चक्कर में चापड़ी के अधेड़ टुडू मुर्मू की जान चली गयी. इतनी दूरी तय नहीं करनी पड़ती, तो उसकी जान नहीं जाती. ग्रामीणों ने कहा कि शौचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी पसीना बहा रहे हैं, जबकि जविप्र व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. हम गरीबों की कौन सुनेगा. कई माह से गांव में जविप्र दुकान खोलने की मांग कर रहे हैं. किसी ने कोई पहल नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें