21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडानाटा में आयुष अस्पताल होगा शुरू

बहरागोड़ा विधायक ने पाथरा पंचायत का किया दौरा दिव्यांग का इलाज कराने का आश्वासन, ट्राइ साइकिल दी बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बुधवार को पाथरा पंचायत के गांवों का दौरा किया. उन्होंने गंडानाटा, पाथरा, नागदोहा, गौरीशोल के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. विभाग के पदाधिकारियों से बात कर उसका समाधान किया. गंडानाटा में […]

बहरागोड़ा विधायक ने पाथरा पंचायत का किया दौरा

दिव्यांग का इलाज कराने का आश्वासन, ट्राइ साइकिल दी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बुधवार को पाथरा पंचायत के गांवों का दौरा किया. उन्होंने गंडानाटा, पाथरा, नागदोहा, गौरीशोल के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. विभाग के पदाधिकारियों से बात कर उसका समाधान किया. गंडानाटा में आयुष अस्पताल सालों से बंद है. हर साल इसे विभागीय आवंटन मिलता है. यहां चिकित्सक नहीं है. इसे दोबारा शुरू कराने के लिए विधायक ने स्वास्थ्य सचिव सुधीर त्रिपाठी से बात कर अस्पताल को जल्द शुरू करने की दिशा में पहल करने की बात कही. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद से बात कर गंडानाटा उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों को सप्ताह में एक बार और एएनएम की दैनिक उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा.
हाथियों के झुंड से दहशत में नागदोहा के ग्रामीण : नागदोहा में ग्रामीणों ने कहा कि हाथियों की झुंड की वजह से वे दहशत में हैं. विधायक ने वन प्रमंडल पदाधिकारी से बात कर वन विभाग की टीम को पटाखे और टॉर्च के साथ गांव आने को कहा. विधायक ने कहा कि नागदोहा में बहुत जल्द जाहेर गाड़ की चहारदीवारी का शिलान्यास होगा.
विधायक के साथ जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति, शिव चरण हांसदा, मुखिया जादुनाथ सोरेन, वार्ड सदस्य गौतम मन्ना, रिंकु जेना, सुकुमार नायक, असीत नायक, अशोक नायक आदि उपस्थित थे.
मनरेगा की मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत
मजदूरों ने मनरेगा से ट्रेंच कटिंग और खाद कंपोस्ट के मजदूरी भुगतान एफटीओ होने के बावजूद नहीं मिलने की शिकायत की. विधायक ने डीडीसी सूरज कुमार से दूरभाष पर बात कर मजदूरों की समस्या का समाधान करने को कहा. डीडीसी ने बताया कि यह समस्या पूरे राज्य में है. दिल्ली में मनरेगा कमिश्नर की केंद्रीय विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई है. 26 अक्तूबर के बाद मजदूरी का भुगतान हो जायेगा. विधायक ने गौरीशोल में एक दिव्यांग मृत्युंजय कुमार को ट्राई साइकिल प्रदान की. विधायक ने दिव्यांग की पत्नी को आश्वस्त किया कि वे उसका बेहतर इलाज करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें