लोहामालिया. जमीन विवाद में चले तीर और डंडे
Advertisement
धान काटने गये लोगों पर हमला, पांच हुए घायल
लोहामालिया. जमीन विवाद में चले तीर और डंडे घायलों के सिर में चोट, एमजीएम रेफर चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के लोहामालिया गांव में मंगलवार को विवादित जमीन पर धान की फसल काटने गये एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने तीर और डंडों से हमला कर दिया जिससे दो महिलाओं समेत […]
घायलों के सिर में चोट, एमजीएम रेफर
चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के लोहामालिया गांव में मंगलवार को विवादित जमीन पर धान की फसल काटने गये एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने तीर और डंडों से हमला कर दिया जिससे दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये. हमले में घायल रवींद्र नाथ बेरा, मदन बेरा, छवि लाल बेरा, संध्या बेरा और शेफाली बेरा हमले में इस्तेमाल किये गये तीर लेकर थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उसका निरीक्षण किया. पुलिस ने ही सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एससी महतो ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. डॉ महतो ने बताया कि सभी को सिर में चोट लगी है.
घायल रवींद्र नाथ बेरा ने बताया कि सुबह जब वे धान काटने पहुंचे तो सीपीएम नेता उत्पल विश्वास, विद्या सागर मांडी, बबलू नायक, खांदूराम नायक, जीतेन नायक, चुनकू नायक के साथ 20 अन्य लोगों ने तीर-धनुष और अन्य हथियारों से उन पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि हमले के बाद वे वहां से किसी तरह बचकर भागे और थाना पहुंचे. बेरा सीपीएम नेताओं समेत अन्य के नाम के साथ लिखित शिकायत थाने में दी है.
चार-पांच वर्षों से चल रहा जमीन विवाद : लोहामालिया गांव की मुख्य सड़क के किनारे स्थित उक्त जमीन पर मालिकाना हक के लिए दो पक्षों में चार-पांच वर्षों से विवाद चल रहा है. दो-तीन वर्षों पूर्व सीपीएम नेताओं ने कुछ ग्रामीणों के साथ जमीन पर पहुंच कर जीतेन नायक को कब्जा दिलाया था. लेकिन भूमि पर रवींद्र नाथ बेरा और उनके भाइयों द्वारा ही खेती की जा रही थी. मंगलवार को जब वे खेत से धान काटने पहुंचे तो जीतेन नायक व अन्य ने उन पर हमला कर दिया.
उक्त भूमि पर कई दिनों से विवाद चल रहा है. घायलों ने आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. मामले की छानबीन की जा रही है.
सृष्टिधर महतो, थाना प्रभारी, चाकुलिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement