पीड़िता ने कोर्ट में पति समेत चार पर मामला दर्ज कराया
Advertisement
दहेज में दो लाख नहीं दिया तो विवाहिता को ससुराल से निकाला
पीड़िता ने कोर्ट में पति समेत चार पर मामला दर्ज कराया घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट में ब्याही गयी नरसिंहगढ़ (धालभूमगढ़) की अंजली नंदी को ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख रुपये नहीं मिलने पर मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया. घटना 6 अक्तूबर की है. इस संबंध में अंजली ने घाटशिला के अपर […]
घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट में ब्याही गयी नरसिंहगढ़ (धालभूमगढ़) की अंजली नंदी को ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख रुपये नहीं मिलने पर मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया. घटना 6 अक्तूबर की है. इस संबंध में अंजली ने घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकलेश चंद्र नारायण की अदालत में पति समेत चार पर दहेज प्रताड़ना का शिकायतवाद दर्ज कराया है. उसकी शादी राजस्टेट के सुजीत नंदी से हुई थी. डेढ़ वर्ष बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. शादी में मिले गहनों को देख सास- ससुर खुश नहीं थे. उससे दहेज में दो लाख रुपये पिता से मांग कर लाने को कहने लगे.
उसने ससुराल वालों से कहा कि उसके पिता डेली वेजेज पर एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. वे दो लाख नहीं दे पायेंगे. इसके बाद उसे ससुराल वाले शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. 6 अक्तूबर को अंजलि को सुसराल वालों ने मारपीट कर निकाल दिया. इस संबंध में एसीजेएम की अदालत में पति सुजीत नंदी, ससुर संतोष नंदी, सास अंजना नंदी और मयूरभंज निवासी ननद सुषमा साहु के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement