23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम और राधा कृष्ण मंदिर फोरलेन की जद में

गालूडीह : गालूडीह प्राचीन रकिंनी मंदिर परिसर में हाइवे किनारे बने राम और राधा कृष्ण मंदिर फोरलेन की जद में हैं. दोनों मंदिर टूटेंगे. हालांकि एनएचएआइ और ठेका कंपनी दिलीप बिल्डकॉन राम और राधा कृष्ण मंदिर रंकिनी मंदिर के पीछे बना रहे है. दोनों मंदिर बनने के बाद पुराने मंदिरों को तोड़ दिया जायेगा. प्रशासन […]

गालूडीह : गालूडीह प्राचीन रकिंनी मंदिर परिसर में हाइवे किनारे बने राम और राधा कृष्ण मंदिर फोरलेन की जद में हैं. दोनों मंदिर टूटेंगे. हालांकि एनएचएआइ और ठेका कंपनी दिलीप बिल्डकॉन राम और राधा कृष्ण मंदिर रंकिनी मंदिर के पीछे बना रहे है. दोनों मंदिर बनने के बाद पुराने मंदिरों को तोड़ दिया जायेगा. प्रशासन और ठेका कंपनी ने मंदिर के मुख्य पुजारी सह संन्यासी विनय दास बाबाजी के साथ बैठक कर आपसी समझौता किया था.

तालाब जाना हो जायेगा बंद, खेती-बारी प्रभावित, श्मशान जाना भी होगा मुश्किल
ग्रामीणों ने कहा कि महुलिया और कालीमाटी बस्ती फोरलेन के दक्षिण में स्थित है. मंदिर, तालाब, खेत, श्मशान घाट उत्तर दिशा में है. बीचो-बीच फोरलेन बनने से रास्ता बंद हो जायेगा. मंदिर के पास अंडर पास नहीं दिया गया, तो मंदिर का रास्ता तो बंद होगा. ग्रामीणों का तालाब जाना बंद हो जायेगा. अधिकांश ग्रामीणों के खेत-खलिहान उत्तर दिशा में है. इससे खेती-बारी प्रभावित होगी. मवेशी चराना बंद हो जायेगा. किसी के देहांत होने पर तालाब के पास श्मशान घाट ले जाना मुश्किल हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें