Advertisement
जिले के पारा शिक्षकों को आज मिलेगा बकाया वेतन
जिले के पारा शिक्षकों को धनतेरस का तोहफा सांसद ने शिक्षा सचिव से भेंटकर शिक्षकों का वेतन मांगा घाटशिला. पूर्वी सिंहभूम जिले के पारा शिक्षकों को 17 अक्तूबर को धनतेरस का तोहफा मिलेगा. पारा शिक्षकों के लंबित मानदेय को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो ने शिक्षा सचिव आराधना पटनायक से भेंट की. सांसद ने शिक्षा […]
जिले के पारा शिक्षकों को धनतेरस का तोहफा
सांसद ने शिक्षा सचिव से भेंटकर शिक्षकों का वेतन मांगा
घाटशिला. पूर्वी सिंहभूम जिले के पारा शिक्षकों को 17 अक्तूबर को धनतेरस का तोहफा मिलेगा. पारा शिक्षकों के लंबित मानदेय को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो ने शिक्षा सचिव आराधना पटनायक से भेंट की. सांसद ने शिक्षा सचिव से कहा कि अभी दीपावली, सोहराय और छठ पर्व है.
इन पर्वों को देखते हुए पारा शिक्षकों के लंबित मानदेय का भुगतान कर दिया जाये. सांसद की बात सुनने के बाद शिक्षा सचिव ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए जिला के कोषागार से पारा शिक्षकों के मानदेय की राशि रिलीज करने का आदेश दिया. सांसद के मोबाइल पर सूचना दी कि 17 अक्तूबर तक पारा शिक्षकों के लंबित मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा. इसके लिए फंड रिलीज करने का आदेश दिया गया है.
इसकी जानकारी 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश साव ने दूरभाष पर दी. उन्होंने बताया कि शिक्षा सचिव ने सांसद को मैसेज भेज कर 17 अक्तूबर तक पारा शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान करने की बात कही है. दूसरी तरफ पारा शिक्षक संघ मुसाबनी के अध्यक्ष हिमांशु महतो ने सांसद की इस पर बधाई देते हुए कहा कि अब जिले के पारा शिक्षक दीपावली, सोहराय और छठ हर्षोल्लास के साथ मनायेंगे.
सांसद ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक से मिल कर राज्य के जिले के पारा शिक्षकों के लंबित मानदेय दीपावली, सोहराय और छठ से पूर्व करने की अपील की. आराधना पटनायक ने दो दिनों के अंदर मानदेय भुगतान करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement