घाटशिला : साबनी थाना में मुसाबनी नंबर तीन नर्स लाइन की सुनीता माहली ने गढ़वा में पदस्थापित सीआरपीएफ जवान पानीशोल स्थित बेनाशोल निवासी पति बबलू माहली समेत पांच के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पति समेत सास कोमल माहली, ससुर मंगल माहली, देवर जगन्नाथ माहली और मामा ससुर कृष्णा माहली को आरोपी बनाया है. सुनीता ने प्राथमिकी में बताया कि उसकी शादी 21 नवंबर 2011 को हुई थी. शादी के बाद वह ससुराल गयी,
तो उसका पति छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट करता था. ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करते थे. उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी. रोज उसके साथ मारपीट करने और गाली गलौज करना पति की आदत बन गयी थी. बच्चा नहीं होने से ससुराल वाले नाराज रहते थे. प्राथमिकी में कहा गया है कि उसके पति ने नियति सिंह से दूसरी शादी कर ली. इसकी शिकायत करने थाना गयी, तो पति ने मारपीट शुरू की. वह किसी तरह जान बचा कर भागी. प्राथमिकी में पहली पत्नी ने कहा कि उसका पति गढ़वा में सीआरपीएफ में कार्यरत है.