28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ने कर ली दूसरी शादी, दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित

पत्नी ने सीआरपीएफ जवान के खिलाफ किया केस 21 नवंबर-11 को सुनीता और सीआरपीएफ जवान बबलू माहली की हुई थी शादी मुसाबनी : मुसाबनी नंबर तीन नर्स लाइन निवासी सुनीता माहली ने थाने में पति सीआरपीएफ जवान बबलू माहली समेत ससुराल वालों पर दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने की लिखित शिकायत की […]

पत्नी ने सीआरपीएफ जवान के खिलाफ किया केस
21 नवंबर-11 को सुनीता और सीआरपीएफ जवान बबलू माहली की हुई थी शादी
मुसाबनी : मुसाबनी नंबर तीन नर्स लाइन निवासी सुनीता माहली ने थाने में पति सीआरपीएफ जवान बबलू माहली समेत ससुराल वालों पर दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने की लिखित शिकायत की है.
थाना को सौंपे आवेदन में सुनीता ने कहा है कि उसकी शादी बबलू माहली संग 21 नवंबर-11 को हुई थी. बबलू माहली सीआरपीएफ 172 बटालियन में कार्यरत है और गढ़वा में पदस्थापित था. बबलू माहली प्रशिक्षण के लिए जोनल ट्रेनिंग सेंटर मुसाबनी आया था और अपनी पत्नी के साथ नर्स लाइन के क्वार्टर में हर कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था.
ग्रामीण एसपी से मिली सुनीता
सुनीता माहली ने ग्रामीण एसपी से मिलकर मामले की जानकारी दी. एसपी ने मुसाबनी थाने में शिकायत लिखित देने को कहा. इस पर सुनीता आठ अक्तूबर को मुसाबनी थाने में पति बबलू माहली एवं ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज के लिए मारपीट करने का मामला दर्ज कराया. थाना प्रभारी सुरेश लिंडा ने कहा सुनीता के बयान पर पति तथा ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मारपीट का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
22 फरवरी को अचानक गायब हो गया था पति
सुनीता माहली के अनुसार 22 फरवरी-17 को पति बबलू माहली अचानक गायब हो गया. सुनीता ने पति के लापता होने की जानकारी भी थाने में लिखित दी थी. प्रशिक्षण केंद्र से भी गायब होने की सूचना थाने को दी गयी थी.
सुनीता के अनुसार वह अपने ससुराल बड़शोल थाना के पानीशोल गांव पहुंची, तो उसके पति बबलू माहली के वहां होने तथा एक दूसरी लड़की नियती सिंह संग साथ दूसरा विवाह करने एवं उससे एक पुत्र होने की जानकारी मिली. जब उसने दूसरी शादी का विरोध किया तो उसके पति ने जान से मारने की धमकी दी. उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें