18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक नोटिस के कारण फ्लाई ऐश ईंंटों से बन रहा पीएम आवास

घाटशिला : कालचिती पंचायत के हीरागंज के ग्रामीण प्रभावती नायक, रीता नायक, शिवानी नायक ने बताया कि लाल ईंट का उत्पादन नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास में फ्लाई एेश ईंट का प्रयोग करना पड़ रहा है. लाल ईंट के मूल्य में वृद्धि के कारण पीएम आवास बनाने में समस्या हो गयी है. कई पीएम […]

घाटशिला : कालचिती पंचायत के हीरागंज के ग्रामीण प्रभावती नायक, रीता नायक, शिवानी नायक ने बताया कि लाल ईंट का उत्पादन नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास में फ्लाई एेश ईंट का प्रयोग करना पड़ रहा है. लाल ईंट के मूल्य में वृद्धि के कारण पीएम आवास बनाने में समस्या हो गयी है. कई पीएम आवास का निर्माण रुका है. वहीं बार-बार प्रखंड व पंचायत कार्यालय से नोटिस मिल रहा है. इस कारण फ्लाई एेश ईंट से पीएम आवास का निर्माण शुरू किया गया है.

बीडीओ ने दिया पीएम आवास पूरा करने का निर्देश
बीडीओ संजय पांडेय प्रतिदिन पीएम आवास और शौचालय निर्माण को लेकर बैठक कर रहे हैं. पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को बीडीओ बार-बार निर्देश दे रहे हैं कि जल्द पीएम आवास और शौचालय का निर्माण पूरा किया जाये. वर्ष 2016-17 में 783 पीएम आवास का लक्ष्य प्रखंड को मिला है. पांच अक्तूबर को जारी सूची के मुताबिक 14 पीएम आवास की अंतिम भुगतान की राशि का भुगतान कर दिया गया है. 766 में 740 लाभुकों के बीच पीएम आवास के प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है. 676 लाभुकों को द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया है. 307 लाभुकों को तृतीय किस्त, 91 लाभुकों को चतुर्थ किस्त का भुगतान किया गया है.
विभागीय सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2011-12 से लेकर 2015-16 तक 1263 इंदिरा आवासों में 168 इंदिरा आवास अधूरे हैं. 2017-18 में 442 पीएम आवास प्रखंड में निर्माण कराने का लक्ष्य निर्धारित है. इसमें से 145 का निबंधन हो चुका है. दूसरी ओर आंबेडकर आवास जो मुख्य रूप से विधवा को मिलना है. वर्ष 2016-17 में 130 आंबेडकर आवास का लक्ष्य निर्धारित था. इसमें से 79 लोगों ने आंबेडकर आवास बनाने के लिए आवेदन दिया है. 39 लोगों का कंप्यूटराइजइड ऑनलाइन किया गया है.
परिस्थिति अनुकूल नहीं : जिप सदस्य
जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा कि परिस्थिति अभी अनुकूल नहीं है. बरसात व अन्य कारणों से ईंट भट्ठों से ईंट का उत्पादन शुरू नहीं हुआ है. सुवर्णरेखा नदी में पानी भरा है. इसके कारण बालू नहीं मिल रहा है. बालू महंगा मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें