गुड़ाबांदा में नौ हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात
Advertisement
हाथियों ने फसल रौंदी, बैलगाड़ी और कुआं किया ध्वस्त
गुड़ाबांदा में नौ हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात गुड़ाबांदा के अंबाडीह टोला में गुरुवार रात की घटना कुआं ध्वस्त होने से ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या पीड़ित किसानों ने वन विभाग से की मुआवजे की मांग गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा के महेशपुर गांव के अंबाडीह टोला में गुरुवार की रात में नौ हाथियों के […]
गुड़ाबांदा के अंबाडीह टोला में गुरुवार रात की घटना
कुआं ध्वस्त होने से ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या
पीड़ित किसानों ने वन विभाग से की मुआवजे की मांग
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा के महेशपुर गांव के अंबाडीह टोला में गुरुवार की रात में नौ हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने भुजू मुर्मू, सुकरा मुर्मू, बानजू मुर्मू, सोमराय सोरेन, मंगला सोरेन, पाकू सोरेन की खेत में लगी धान फसल को रौंद डाली, हाकू बास्के की बैलगाड़ी तोड़ दी और भुजू मुर्मू की खेत में बने कुआं को ध्वस्त कर दिया.
हाथियों द्वारा कुआं ध्वस्त करने से ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग, गुड़ाबांदा थाना प्रभारी और मुखिया को दी है. ग्रामीणों ने बताया कि 5 अक्तूबर की रात टोला से सटे जांदामूढ़ा जंगल से नौ हाथियों ने प्रवेश किया. हाथियों के दल में सात व्यस्क और दो बच्चा हाथी है.
हाथियों की चिंगाड़ सुन कर ग्रामीण घर से बाहर निकले तो देखा कि हाथियों का झुंड बैलगाड़ी को तोड़ रहा है. इसके बाद हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों नगाड़ा व सिंगा बजाने लगे और पटाखा फोड़ने लगे. इसके बाद हाथी टोला से भागे. इस दौरान खेतों की मेढ़ों को भी तोड़ दिया. काट कर रखी गयी धान की फसल को खां गये. इससे किसानों को आर्थिक क्षति हुई है. किसान वन विभाग से मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement