बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड परिसर में शुक्रवार को बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों संग बैठक कर सख्त आदेश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि योजना में द्वितीय किस्त का भुगतान 478 लाभुकों के बीच किया गया है. जिन्हें दूसरी किस्त मिल गयी है वे सोमवार से काम शुरू कर दे. नहीं तो मंगलवार को जांच कर सरकारी राशि गबन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रधानमंत्री आवास योजना पर बीडीओ ने दिया निर्देश
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड परिसर में शुक्रवार को बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों संग बैठक कर सख्त आदेश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि योजना में द्वितीय किस्त का भुगतान 478 लाभुकों के बीच किया गया […]
पूर्व में इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था, लेकिन किसी ने इस पर अमल नहीं किया. बीडीओ ने सभी रोजगार सेवकों को निर्देश दिया कि योजना के तहत सभी प्रधानमंत्री आवासों में शौचालय निर्माण सुनिश्चित करें. 14 से बीस नवंबर तक गृह प्रवेश है. प्रखंड में 1,690 आवासों की स्वीकृति मिली है. लक्ष्य हर हाल में निर्धारित समय में पूरा करना है. बैठक में शिवानंद घटवारी, जेइ प्रीतम मोदी, एइ संतोष सिंह समेत आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement