13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी-मूलवासी धर्म-संस्कृति बचायें

गम्हरिया में पंचायत मंडप निर्माण की मांग बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के गम्हरिया गांव में गुरुवार को ग्राम प्रधान चंपई बास्के की अध्यक्षता में ऑल इंडिया सरना समिति की बैठक हुई. इसमें सरना धर्म के बारे में चर्चा की गयी. बैठक में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि आदिवासी और […]

गम्हरिया में पंचायत मंडप निर्माण की मांग

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के गम्हरिया गांव में गुरुवार को ग्राम प्रधान चंपई बास्के की अध्यक्षता में ऑल इंडिया सरना समिति की बैठक हुई. इसमें सरना धर्म के बारे में चर्चा की गयी. बैठक में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि आदिवासी और मूलवासी सभी प्रकृति के पूजक हैं. आदिवासी-मूलवासी अपने धर्म, परंपरा और संस्कृति बचाये रखने के लिए एकजुट हों. ग्रामीणों ने कहा कि गम्हरिया के नाम से पंचायत है. वहीं पंचायत मंडप को केंदुआ महुकुड़िया में स्वीकृति मिली है. ग्रामीणों ने कहा गम्हरिया में ही पंचायत मंडप बनाया जाय. डॉ षाड़ंगी ने कहा जिस नाम से पंचायत है, वहां पंचायत मंडप निर्माण की प्राथमिकता मिले. प्रशासनिक पदाधिकारी इस दिशा में ग्रामीणों से बात कर पहल करेंगे. डॉ षाड़गी ने पूजा आखड़ा के लिए दो तिरपाल प्रदान किया.
बैठक में जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति, झामुमो नेता असीत मिश्रा,शिलू मार्डी ने अपने विचार रखे. बैठक में कन्हाई लाल बास्के, कालीचरण टुडू, बनमाली बास्के,रामचंद्र बास्के समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
ऑल इंडिया सरना समिति ने की लक्ष्मी पूजा
गम्हरिया गांव में गुरुवार को ऑल इंडिया सरना समिति ने लक्ष्मी पूजा की. पूजा में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. पुजारी खुदीराम बास्के एवं लाल मोहन बास्के ने पूजा की. पूजा में 108 बकरों की बलि दी. पुजारियों ने कहा कि यह पूजा गांव की सुख, समृद्धि के प्रति वर्ष की जाती है. पूजा में डॉ दिनेश षाड़ंगी, अर्जुन पूर्ति, असीत मिश्रा भी शामिल हुए और पूजा कर माथा टेका एवं गांव की सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा के लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर मुखिया चंद्र मोहन बेसरा, शिलू मार्डी, चंपई बास्के आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें