लालडीह चौक पर महात्मा गांधी की 148वीं जयंती मनी, विधायक ने चलाया सफाई अभियान
Advertisement
राष्ट्रपिता के बताये मार्ग पर चलकर ही पूरा होगा स्वच्छ भारत का सपना
लालडीह चौक पर महात्मा गांधी की 148वीं जयंती मनी, विधायक ने चलाया सफाई अभियान घाटशिला : घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू के नेतृत्व में सोमवार को लालडीह चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती पर सफाई अभियान चलाया गया. विधायक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में झाड़ू लेकर चौक के आसपास सफाई की. […]
घाटशिला : घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू के नेतृत्व में सोमवार को लालडीह चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती पर सफाई अभियान चलाया गया. विधायक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में झाड़ू लेकर चौक के आसपास सफाई की. इसके पूर्व विधायक ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगाया था. इसके बाद देश को आजादी मिली. उन्होंने महात्मा गांधी के बताये मार्ग पर लोगों को चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता हिंसा के विरोधी थे. इसके वे अनुयायी थे. उनका यह सपना था कि भारत स्वच्छ रहेगा, तो देश स्वस्थ रहेगा.
मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश आमंत्रित सदस्य बबलू प्रसाद, कमल किशोर प्रसाद, गुरु चरण रजवाड़, सोमनाथ दास, तुषार दत्ता, प्रमुख हीरामनी मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य भास्कर नायक, माला डे, पोल्टू सरदार, किशोर सीट, लीली दास समेत कई लोगों ने हाथों में झाड़ू लेकर चौक की सफाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement