21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया : हर दिन मिल रहे एक-दो मरीज

बंगाल के झाड़ग्राम में इलाज करा रहे मरीज झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी जन प्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश पाकुड़िया और बांकशोल में एक माह से डेंगू फैला सरडीहा, लबोडीह, सांपधरा और केंदाडांगरी गांव भी चपेट में चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में डेंगू फैल गया है. कई ग्रामीण […]

बंगाल के झाड़ग्राम में इलाज करा रहे मरीज

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी
जन प्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश
पाकुड़िया और बांकशोल में एक माह से डेंगू फैला
सरडीहा, लबोडीह, सांपधरा और केंदाडांगरी गांव भी चपेट में
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में डेंगू फैल गया है. कई ग्रामीण डेंगू की चपेट में हैं. ग्रामीणों ने कहा कि विगत एक माह से पाकुड़िया और बांकशोल के ग्रामीण डेंगू से पीड़ित हैं. अब सरडीहा, लबोडीह, सांपधरा और केंदाडांगरी गांव भी डेंगू की चपेट में है. कई ग्रामीण अपना उपचार बंगाल के झाड़ग्राम में करा रहे हैं. रोजाना एक दो मरीज डेंगू से आक्रांत हो रहे हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने बताया कि झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने उचित कदम नहीं उठाया है.
वहीं जन प्रतिनिधियों से गांव में कैंप लगाने की मांग की गयी, आज तक गांव में कैंप नहीं लगाया गया. ग्रामीणों में जन प्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एससी महतो ने बताया कि लगातार विभागीय टीम गांव का दौरा कर रही है. ग्रामीण जानकारी नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 3 अक्तूबर को एक टीम को गांव भेजेंगे. जरूरत पड़ी तो प्रभावित गांवों में डीडीटी का छिड़काव कराया जायेगा.
कैसे होता है डेंगू
डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में घरों के अंदर या बाहर काटता है, लेकिन अगर रात में रोशनी जल रही हो तब भी ये मच्छर काट सकते हैं.
खिड़कियों के पर्दे सुरक्षित हों और उनमें छेद न हों. एयर कंडीशंड कमरों में रहकर बीमारी से बचा जा सकता है. घर में पानी जमा होने से रोकना चाहिए.
पीड़ित को मच्छरदानी के अंदर सोना चाहिए. अस्पताल डेंगू के मरीजों को मच्छरदानी उपलब्ध करवाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें