23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री के ऑनलाइन शिलान्यास का विरोध, आज दोबारा होगा

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड परिसर में पंचायत भवन का 20 सितंबर को ऑनलाइन शिलान्यास हुआ, लेकिन पंचायत प्रतिनिधि नहीं मान रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि वे इस शिलान्यास का विरोध करते हैं. तीन अक्तूबर को योजना का ऑन द स्पॉट शिलान्यास करायेंगे. जिला परिषद सदस्य और प्रमुख के विरोध के कारण संवेदक ने […]

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड परिसर में पंचायत भवन का 20 सितंबर को ऑनलाइन शिलान्यास हुआ, लेकिन पंचायत प्रतिनिधि नहीं मान रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि वे इस शिलान्यास का विरोध करते हैं. तीन अक्तूबर को योजना का ऑन द स्पॉट शिलान्यास करायेंगे. जिला परिषद सदस्य और प्रमुख के विरोध के कारण संवेदक ने 3 अक्तूबर को शिलान्यास कराने का भरोसा दिलाया है. प्रमुख हीरामनी मुर्मू ने शिलान्यास के मसले पर कार्य में लगे मुंशी भानू से बात की.

उन्होंने कहा कि 3 अक्तूबर को योजना का शिलान्यास होगा. शिलापट पर जिला परिषद, प्रमुख समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों का नाम अंकित कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिलान्यास के मौके पर पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. ज्ञात हो कि ऑन लाइन शिलान्यास में जिला विकास पंचायत राज से स्वीकृत धरमबहाल पंचायत भवन का शिलान्यास 20 सितंबर को मानव संसाधन विकास मंत्री सह पूर्वी सिंहभूम की प्रभारी डॉ नीरा यादव, सांसद विद्युत वरण महतो,

राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु, विधायक लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह ने किया था. इनका नाम शिलापट पर अंकित है. लेकिन धरमबहाल की मुखिया मानको मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य बुद्धेश्वर मार्डी, कमल बेरा का नाम संवेदक ने शिलापट्ट पर अंकित नहीं किया है. इसके कारण इन पंचायत प्रतिनिधियों का नाम शिलापट पर अंकित कर दोबारा योजना का शिलान्यास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें